Bilaspur Crime News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। मंदिर में चोरी करने वाला आरोपित युवक को सिविल लाइन पुलिस 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से माता के सोने का लाकेट बारामद किया गया है। शनिवार को पुलिस आरोपित युवक को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

मंगला रजक मोहल्ला निवासी मिलन रजक पिता छेदीलाल ने शुक्रवार की सुबह सिविल लाइन थाना में मंदिर में चोरी होने की सूचना दी। अज्ञात चोर माता की मूर्ति व सोने का लाकेट चोरी कर भाग गया।पुलिस जांच करने पहुंची। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इस दौरान एक युवक मंदिर में चोरी करते हुए फुटेज में नजर आया।

फुटेज को जब्त कर आरोपित की तलाश में जुट गई। पुलिस पुराने संदेहियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। इस दौरान 27 खोली ज्योति किराना स्टोर्स दुकान के पास रहने वाला प्रकाश मिश्रा (19) से भी पूछताछ की गई। शुरुआत में युवक पुलिस को गुमरा कर रहा था। जब पुलिस कड़ाई बरती तब आरोपित प्रकाश अपराध स्वीकार किया। उसके कब्जे से सोने का लाकेट जब्त किया गया।

मूर्ति को नदी में फेंका

पूछताछ के दौरान आरोपित प्रकाश ने बताया कि माता की मूर्ति को नदी में फंेक दिया था। पुलिस टीम आरोपित प्रकाश के साथ नदी पहुंची। आरोपित को नदी में उतार मूर्ति की सर्चिंग कराई। लेकिन मूर्ति नहीं मिली। अब पुलिस गोताखोर की मदद से तलाश करेगी।

Posted By: Abrak Akrosh

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close