बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र के ठाकुरदेवा में कुछ लोगों ने किसान की जमीन में कब्जा करने जान से मारने की धमकी दी। इस बीच उन्होंने किसान को मारने के लिए भी दौड़ाया। इससे डरकर किसान ट्रैक्टर और बीज छोड़कर अपनी जान बचाने के लिए भाग निकला। किसान की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।मस्तूरी क्षेत्र के ठाकुरदेवा में रहने वाले हीरादास कोसले किसान हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि गांव के कुटेला खार में उनकी एक एकड़ पैतृक जमीन है।
इसका लंबे समय से जग्गू यादव से कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था। इसी साल न्यायालय में उनके पक्ष में फैसला आया। इसके बाद राजस्व निरीक्षक ने जमीन का सीमांकर कर कब्जा दे दिया। रविवार की दोपहर वे अपनी पत्नी कौशिल्या और मां धानबाई के साथ खेत गए थे। एक खेत में बुआई के बाद वे दूसरे खेत की ओर जा रहे थे। इसी बीच गांव के जग्गू यादव अपने साथियों मोतीलाल, जसवंत और गोटीलाल के साथ वहां आया। उन्होंने खेत में कब्जे को लेकर हीरादास को जान से मारने की धमकी देकर दौड़ाया। इससे डरकर किसान अपनी ट्रैक्टर और बीज छोड़कर जान बचाकर वहां से भाग निकला। किसान ने इसकी शिकायत मस्तूरी थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close
- # crime news
- # bilaspur news
- # news bilaspur
- # masturi police station in-charge
- # land dispute
- # battle
- # incident accident
- # court bilaspur
- # threat to kill
- # civil line area
- # abuse of girls
- # maharana pratap chowk
- # अपराध की खबर
- # बिलासपुर न्यूज़
- # समाचार बिलासपुर
- # मस्तूरी थाना प्रभारी
- # जमीन विवाद
- # मारपीट
- # घटना दुर्घटना
- # न्यायालय बिलासपुर
- # मारने की धमकी
- # सिविल लाइन क्षेत्र
- # युवतियों से गाली-गलौज
- # महाराणा प्रताप चौक