Bilaspur Crime News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। आबकारी अमले ने पचपेड़ी और कोनी क्षेत्र में दबिश देकर 70 लीटर महुआ शराब जब्त की है। वहीं, छह हजार 200 किलो लहान को नष्ट किया गया है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ठाकुर ने बताया कि पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम सोनसरी और कोनी क्षेत्र के ग्राम घुटकू में महुआ शराब बिकने की सूचना मिली थी। इस पर उन्होंने अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। आबकारी अमले ने कोनी क्षेत्र के ग्राम घुटकू में दबिश देकर लेखराम लोनिया के कब्जे से सात लीटर महुआ शराब जब्त की। वहीं, पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम सोनसरी में शोभा गोंड के कब्जे से सात लीटर और राकेश सिंह के कब्जे से सात लीटर महुआ शराब जब्त की गई।
पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम सोन स्थित सबरिया डेरा में 40 लीटर लावारिस महुआ शराब जब्त की गई। अमले ने एक हजार 200 किलो लहान को मौके पर ही नष्ट किया। वहीं, घुटकू में अविनाश लोनिया के कब्जे से 800 किलो लहान, छत बाई लोनिया के कब्जे से दो लीटर महुआ शराब, सीमा लोनिया के कब्जे से चार लीटर शराब और एक हजार किलो लहान, विशुन लोनिया के कब्जे से तीन लीटर शराब और 800 किलो लहान, लक्ष्मी लोनिा से दो हजार 500 किलो लहान जब्त की गई। आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पचपेड़ी पुलिस ने की कार्रवाई
इधर पचपेड़ी पुलिस ने लोहर्सी डेरा और सोन डेरा में दबिश दी। इसमें मस्तूरी और मल्हार के जवान भी शामिल रहे। टीम ने सोनडेरा में खेत के पास छुपाकर रखे 150 किलो लहान और लोहर्सी डेरा से 300 किलो लहान को नष्ट किया है। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों को शराब बनाने और बेचने वालों की जानकारी देने के लिए कहा है।
Posted By: Abrak Akrosh
- Font Size
- Close