Bilaspur Crime News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। आपरेशन निजात के तहत पुलिस ने नशे का सामान बेचने वालों पर कार्रवाई तेज कर दी है। मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने नाबालिग को नशे का सुलेशन बेचने वाले व्यापारी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से सुलेशन जब्त कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

कोतवाली थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि बीते दिनों आपरेशन निजात के तहत व्यापारियों की बैठक लेकर नाबालिगों को नशे का सुलेशन नहीं बेचने हिदायत दी गई थी। साथ ही ऐसे लोगों की जानकारी संबंधित थाने में देने कहा गया था। इसी दौरान सूचना मिली कि मिशन अस्पताल रोड स्थित हीरा आटो पाटर्स का संचालक ईश्वर लाल रोहरा(52) नशेड़ी बच्चों को अधिक कीमत लेकर सुलेशन बेचता है। कोतवाली थाने की टीम ने उसे समझाइश देकर नशेड़ियों को सुलेशन बेचने से मना किया था। इसके बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। मंगलवार को जवानों ने उसके ठिकाने पर दबिश देकर बड़ी मात्रा ने सुलेशन जब्त किया है। आरोपित के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

दो बच्चों की आत्महत्या के बाद पुलिस ने कराई थी काउंसिलिंग

बीते साल दो नशेड़ी नाबालिग ने आत्महत्या कर ली थी। इसमें एक घटना कोतवाली क्षेत्र में हुई थी। इसके कुछ दिन बाद ही पांच सितंबर 2021 को चांटीडीह सब्जी मंडी के पास नाबालिग की फांसी पर लटकती लाश मिली। जांच के दौरान पता चला कि दोनों नाबालिग नशे के कारण अक्सर घर से बाहर रहते थे। इसके बाद सरकंडा पुलिस ने नाबालिग के साथियों की जानकारी जुटाई। इसमें पता चला कि उनके अधिकतर साथी नशे की गिरफ्त में है। पुलिस ने उनके स्वजन से संपर्क कर बच्चों की काउंसिलिंग कराई। साथ ही नशे का सुलेशन बेचने वाली एक महिला को पकड़कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

Posted By: Abrak Akrosh

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
 
google News
google News