Bilaspur Crime News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। बिना कागजात के दो ट्रकों में चोरी का कोयला लोड कर परिवहन करते दो युवक को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ट्रक में 40 हजार 380 किलो ग्राम कोयल बरामद किया गया है। पुलिस दोनों आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की है।
अपराध पर अंकुश लगाने के लिए रतनपुर पुलिस की टीम गश्त में निकली थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पाली रोडसेदो ट्रक में चोरी का कोयला परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल घेराबंदी शुरू की और पैट्रोलिंग पार्टी रवाना की गई। ग्राम जाली में पुल में दोनों ट्रक को रुकवाकर चालको से पूछताछ की गई। लेकिन चालको ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। ट्रक में लोड कोयला के बारे में जानकारी मांगी, लेकिन पुलिस को किसी प्रकार के दस्तावेज पेश नहीं किया गया। माल के संबंध में पूछताछ पर दोनों चालक गोलमोल जवाब देने लगे। दोनों चालक अपना नाम गोलू यादव (35) विक्की ध्रुव (32) अकलता थाना जांजगीर चांपा निवासी बताया। इसके बाद पुलिस टीम दोनों युवक को गिरफ्तार कर थाना ले गई। इसके बाद दोनों आरोपित युवक को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
Posted By: Abrak Akrosh
- Font Size
- Close