Bilaspur Crime News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। बेलगहना पुलिस ने टेंंगनमाड़ा रेलवे स्टेशन के पास पांच किलो गांजा के साथ ग्रामीण को गिरफ्तार किया है। आरोपित रेलवे स्टेशन के पास ग्राहक का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
बेलगहना चौकी प्रभारी हेमंत सिंह को सूचना मिली थी कि एक ग्रामीण गांजा लेकर टेंगनमाड़ा रेलवे स्टेशन के पास खड़ा है। वह गांजा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। इस पर चौकी प्रभारी ने प्रधान आरक्षक घनश्याम आडिल और रुद्रशंकर तिवारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। दोनों ने आरक्षक सत्येंद्र राजपूत और ईश्वर नेताम के साथ घेराबंदी की। मौके से केशव मोंगरे(58) निवासी ग्राम करवा खोलीपारा को पकड़ा गया। पूछताछ में वह गोलमोल जवाब दे रहे था। तलाशी करने पर उसके पास रखे थैले में पांच किलो गांजा मिला। जवानों ने गांजा जब्त कर आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
महुआ शराब के साथ महिला और युवक पकड़े गए
सरकंडा पुलिस ने मोपका में दबिश देकर महुआ शराब के साथ महिला और युवक को गिरफ्तार किया है। सरकंडा थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि मोपका के वर्मा मोहल्ला में महुआ शराब की बिक्री की जा रही है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर वर्मा मोहल्ले में रहने वाले बजरंग वर्मा(23) को 28 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं, रेखा वर्मा(45) के कब्जे से आठ लीटर महुआ शराब जब्त की गई। दोनों आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस चल रही निजात अभियान
नव पदस्थ एसपी संतोष सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद से जिले के सभी थाना क्षेत्र में सक्रिय नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को सिविल लाइन पुलिस ने चरस के साथ मेरठ के युवक को गिरफ्तार किया। वहीं, सरकंडा पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, गांजा सप्लाई करने निकली महिला को भी पकड़ा गया है।
Posted By: Abrak Akrosh