Bilaspur Crime News: बिलासपुर। सिरगिट्टी पुलिस ने गोविंद नगर में घेराबंदी कर शराब और गांजा बेचने वाली महिलाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपित महिलाओं के खिलाफ आबकारी और एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

सिरगिट्टी थाना प्रभारी पौस्र्ष पुर्रे ने बताया कि एसपी संतोष सिंह ने नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में जवानों को नशे के कारोबार करने वाले संदेहियों के गतिविधियों पर नजर रखने कहा गया है। रविवार की सुबह सूचना मिली कि गोविंद नगर में रहने वाली शैला खान शराब लेकर अपने घर की ओर लौट रही है। इस पर जवानों ने गोविंद नगर गेट के पास घेराबंदी की। महिला को रोककर जवानों ने पूछताछ की।

तलाशी लेने पर उसके पास रखे थैले में 32 पाव देसी शराब मिली। शराब जब्त कर महिला को थाने लाया गया। वहीं, जवानों ने तिफरा हाई स्कूल के पास घेराबंदी कर विष्णूू चौक तिफरा में रहने वाली गायत्री वर्मा को पकड़ा गया। पूछताछ में महिला जवानों को गुमराह कर रही थी। महिला के पास रखे बोरे की तलाशी में एक किलो 800 ग्राम गांजा मिला। पूछताछ में उसने बताया कि वह नशेड़ियों को गांजा उपलब्ध कराती है। पुलिस ने महिला के कब्जे से गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

निजात अभियान के तहत की जा रही कार्रवाई

नव पदस्थ एसपी संतोष सिंह ने जिले में अपराध कम करने नशे के कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नशे के कारोबारियों के खिलाफ आपरेश निजात चलाकर कार्रवाई करने कहा है। इसके बाद से जिले के सभी थाना क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वालों पर नजर रखी जा रही है। इस दौरान पुलिस गांजा और अवैध शराब बेचने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है। वहीं, नशीली दवाओं के कारोबारियों पर नजर रखी जा रही है।

मेडिकल संचालकों की ली बैठक

सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि एसपी ने मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक लेकर प्रतिबंधित दवाओं के संबंध में जानकारी देने कहा है। इसी कड़ी में रविवार को सिविल लाइन और कोतवाली क्षेत्र में मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक ली गई। पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालकों को नशेड़ियों की जानकारी देने कहा है। इसके साथ ही आटो मोबाइल और साइकिल दुकान संचालकों को टायर सुलेशन नशेड़ियों को नहीं बेचने कहा है।

Posted By: Abrak Akrosh

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close