बिलासपुर। नगर निगम प्रशासन ने बकाया भवनकर वसूलने की कार्रवाई तेज कर दी है। बिना शुल्क भवनकर जमा करने की तारीख 31 मार्च तक तय की गई है। उसके बाद 15 प्रतिशत पेनल्टी लगेगी। यह जलकर में भी लागू रहेगा।
निगम को इस साल लक्ष्य के हिसाब से 63 प्रतिशत कर की वसूली हुई है। वही वित वर्ष खत्म होने में एक पखवाड़ा बचा हुआ है। ऐसे में कर वसूली में तेजी ला दी गई है। ऐसे में 31 मार्च तक 80 प्रतिशत तक कर वसूली करने का लक्ष्य रखा गया है।
मालूम हो नगर निगम विभिन्न् कर वसूली में कई साल से पिछड़े हुए है। वही अब भवनकर वसूली में तेजी लाने के लिए कर दाताओं को 31 मार्च तक का समय दिया गया है। यदि इस दौरान भवनकर के साथ निगम से संबंधित अन्य कर अदा करते हैं तो किसी भी प्रकार का अधिभार नहीं लगेगा। लेकिन एक अप्रैल से 15 प्रतिशत अधिभार लिया जाएगा।
बड़े बकायादारों से भी टैक्स वसूली का लक्ष्य
नगर निगम आयुक्त ने साफ किया है कि ऐसे बकायेदार जो सालों से भवनकर नहीं पटा रहे हैं। उनकी सूची बनाकर वसूली की जाए। ताकि कर वसूली में तेजी लाई जा सके। उन्होंने 31 मार्च तक बड़े बकायादारों से बिना शुल्क कर पटाने की सुविधा दी है। मालूम हो कि विभिन्न प्रकार के वसूली में पिछड़ने की वजह से निगम का खजाना खाली हो चुका है। इससे निगम के कार्यो के संचालन में भी दि-त आ रहा है।
सालों से नहीं हो पा रही लक्ष्य के अनुरूप वसूली
सिर्फ इस साल ही अभी तक 50 प्रतिशत से ज्यादा की कर वसूली हुई है। इसके अलावा निगम हर साल कर वसूली में पिछड़ता रहा है। बीते कई सालों से हालत ऐसी ही बनी हैं। हर साल 40 से 50 प्रतिशत तक ही वसूली नहीं हो पाता था।
Posted By: Manoj Kumar Tiwari