बिलासपुर। पर्यावरण को सुरक्षित रखने और और अरपा नदी को संरक्षित रखने के लिए अरपा अर्पण महा अभियान के सदस्यों ने नदी किनारे पौधरोपण किया। 100 पौधें लगाएं है। साथ ही पौधों को सुरक्षित रखने संकल्प लिया।

अरपा अर्पण महाअभियान जन आंदोलन जय जय अरपा मैया के संस्थापक अध्यक्ष श्याम मोहन दुबे ने बताया कि एक पेड देश के नाम तहत आज मॉ अरपा के तट पर अरपा अर्पण महाअभियान के नए फेस छह में अपोलो अस्पताल के स्टाफ द्वारा फार्मेसी स्थापना दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर 100 पौधों का रोपण किया गया । साथ ही सभी ने महाअभियान परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर पौधों के संरक्षण के लिए सदैव सहयोग में आने की बात कही। मॉ अरपा की सेवा में आज महाअभियान परिवार से जगजीत सिंह अंकल, शरन जगजीत आंटी, जय पाठक भैया, मनोज सोनी भाई, परि तिवारी, कुश तिवारी भाई, मास्टर कान्हा व श्याम सहीत अपोलो अस्पताल के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।

0 अरपा नदी से जलकुंभी साफ किया गया

अध्यक्ष श्याम मोहन दुबे ने बताया कि अरपा अर्पण महाअभियान समिती द्वारा अरपा मैया में शनिचरी रपटा से लेकर दयालबंद पुल, छठघाट व बरखदान तक फैले जलकुंभी के कारण ग्रीष्म ऋतु में पानी के सड़ने से होने वाली बीमारियां फैलने की संभावना बढ़ गई है। साथ ही शहर की नालियों का पानी भी अरपा मैया में ही बहाया जाता है जिससे अरपा मैया का पानी दुषीत हो गया है । इसी पानी को बरखदान के लगभग पॉच सौ परिवार निगम द्वारा पानी सप्लाई ना होने के कारण नहाने , कपड़ा- बर्तन व अन्य कार्यों में उपयोग में लाते है , मुक्तिधाम में अंतीम क्रियाकर्म को आने वाले लोग स्नान करते हैं जिससे बिमारी जैसे चर्म रोग या डायरिया होने की आशंका बनी रहती है ।

पदधिकारियोंने कलेक्टर बिलासपुर छत्तीसगढ़ व आदरणीय आयुक्त, नगर निगम बिलासपुर को पत्र के माध्यम से अवगत करा कर समस्या का निराकरण कराने की मांग की है।

Posted By: Manoj Kumar Tiwari

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close