Bilaspur News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले के भटचौरा में रहने वाले 46 श्रमिकांे को उत्तर प्रदेश के रायबरेली ऊंचाहार से मुक्त कराया गया है। श्रमिकों को गांव में ही रहने वाला युवक अधिक मजदूरी दिलाने का लालच देकर गया था। वहां पर उन्हें बंधक बनाकर दिन-रात काम कराया जा रहा था। शिकायत मिलने पर यूपी के अधिकारियों ने श्रमिको को मुक्त कराया। इसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।

जिले के भटचौरा में रहने वाले गंगाराम अनंत और मुकत राय ने सहायक श्रम आयुक्त को एक शिकायत पत्र दिया। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि गांव में रहने वाले रघुवीर पटेल ने तीन पहले अधिक मजदूरी का लालच देकर उनके परिवार के 46 लोगों को यूपी के ऊंचाहार के पूरे ननकू मजरे पट्टी रहस कैथवल गांव में संचालित ईंट-भट्ठे पर ले गया। भठ्ठे पर उन्हें बंधक बना लिया। भट्टा का मालिक उन्हें डरा धमकाकर रात दिन काम ले रहा था। काम के बदले उन्हें मजदूरी भी नहीं दी जा रही थी। महिलाओं के साथ गलत बर्ताव किया जा रहा है।

इसका विरोध करने पर भट्टे का मालिक हत्या करने क धमकी दे रहा है। शिकायत पर सहायक श्रमायुक्त ने रायबरेली कलेक्टर को पत्र भेजा। रायबरेली कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम आशीष कुमार मिश्र, सीओ डलमऊ अशोक कुमार सिंह, सहायक श्रमायुक्त रामलखन स्वर्णकार और कोतवाल बालेंदु गौतम ईंट भट्ठे पर पहुंचे और बंधक बनाए गए सभी श्रमिकों को मुक्त कराया। एसडीएम आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि सभी बंधक परिवारों को मुक्त कराकर उन्हें घर भेज दिया गया है। मामले की जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है। अधिकारियों से मिले निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Abrak Akrosh

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close