Bilaspur News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि )। शहर के कोनी स्थित जिला रोजगार कार्यालय में शुक्रवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें सबसे ज्यादा महिलाओं को नौकरी दी गई। 427 युवाओं में 224 महिलाओं का प्रारंभिक चयन किया गया। 89 उम्मीदवारों में से 34 युवकों व 55 महिलाओं को तत्काल नौकरी मिली। इस तरह इस बार के रोजगार मेले में बेटियों को प्राथमिकता दी गई। सभी कंपनियों द्वारा महिलाओं के लिए ज्यादा पदों पर आवेदन मंगाए गए थे। इससे बेटियों के सपनों को पंख लगे। इसके साथ-साथ वे आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगी।

पिछले कुछ माह से जिले में लगातार रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। बड़ी मात्रा में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जा रही है। शुक्रवार को भी कोनी में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। पहली बार हुआ कि इसमें बेटियों को प्राथमिकता दी गई। रोजगार केंद्र प्रभारी अमर पहारे ने ज्यादा से ज्यादा शिक्षित युवतियों व महिलाओं को एकत्रित किया। रोजगार मेले में 19 नियोजक कंपनियां आई थीं। इसमें कुल 1,189 आवेदक साक्षात्कार में शामिल हुए। अलग-अलग कंपनियों द्वारा आवेदकों का साक्षात्कार किया गया। इसमें नौकरी के लिए 427 युवाओं का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया। चयनित उम्मीदवारों में से आधे यानी 224 उम्मीदवार महिलाएं थीं। साक्षात्कार के बाद मौके पर ही 89 आवेदकों का चयन किया गया, जिनमें 55 महिलाएं और 34 पुरुष हैं।

10 स्टाल सिर्फ महिलाओं के लिए रहे

रोजगार केंद्र प्रभारी अमर पहारे ने बताया कि रोजगार मेला में महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा नौकरी देने का उद्देश्य था। इसे ध्यान में रखते महिलाओं को आमंत्रित किया गया। उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 10 स्टाल महिलाओं के लिए लगाए गए थे। एक से लेकर 10 नंबर तक स्टाल में महिलाओं ने आवेदन किए।

महिलाओं व युवतियों ने कहा

- बलौदा बाजार के खपराडीह निवासी सावित्री राय ने बताया कि इस बार रोजगार मेले में महिलाओं की ज्यादा भर्ती हुई है। शासन द्वारा महिलाओं आगे बढ़ाने का बेहतर प्रयास किया गया। स्कूल और बैंक में नौकरी के लिए आवेदन जमा किया है। साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। पूरी उम्मीद है कि नौकरी मिल ही जाएगी।

- अकलतरा निवासी अंजली कुमारी ने बताया कि अभी बीएससी की पढ़ाई कर रही हूं। मीडिया के माध्यम से पता चला कि रोजगार मेले में युवतियों व महिलाओं को नौकरी में प्राथमिकता दी जा रही है। इसलिए आवेदन करने आई हूं। ये अच्छी पहल है, इससे युवती सशक्त होंगे।

- आवेदिका कंचन सिन्हा ने बताया कि प्राइवेट स्कूल में तीन साल से शिक्षिका के पद पर काम कर चुकी हूं। वर्तमान में बेरोजगार हूं। इसलिए रोजगार मेले में आवेदन करने आई हूं। अलग-अलग कंपनियों में आवेदन जमा की हूं। पूरी उम्मीद है कि इस बार बेरोजगारी खत्म होगी और नौकरी मिलेगी।

Posted By: Abrak Akrosh

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
 
google News
google News