Bilaspur News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वालों को पुलिस वेरिफिकेशन कराने थानों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। मंगलवार को आइजी बद्री नारायण मीणा ने जिले के सभी थानों में एम पासपोर्ट की सुविधा शुरू करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आनलाइन मिले आवेदन का सत्यापन 15 दिनों के भीतर पूरा करने कहा है।
आइजी बीएन मीणा ने रेंज के सभी जिलों में एम पासपोर्ट सुविधा शुरू करने के संबंध में समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया में पुलिस सत्यापन को सरल बनाने राज्य शासन द्वारा एम पासपोर्ट की सुविधा शुरू कराई गई है। फरवरी महीने से रेंज के सभी थानों में सत्यापन का कार्य आनलाइन होगा। आवेदक की जानकारी को स्थानीय स्तर से लेकर आनलाइन जमा करना होगा। इससे लोगों को थाने के चक्कर नहीं लगाने होंगे। बैठक के दौरान उन्होंने रेंज के सभी जिलों में आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही आवेदक का सत्यापन 15 दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से करने कहा। समीक्षा बैठक में सक्ति जिले से गायत्री सिंह, कोरबा से अभिषेक वर्मा, जांजगीर-चांपा से अनिल सोनी, मुंगेली जिले से प्रतिभा तिवारी, एएसपी ग्रामीण राहुल देव शर्मा, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ से महेश्वर नाग, रायगढ़ से एएसपी महेश्वर नाग, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से आइ तिर्की व आइजी कार्यालय में पदस्थ एएसपी दीपमाला कश्यप, डीएसपी माया असवाल मौजूद रहीं।
पुलिस कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
एम पासपोर्ट सुविधा शुरू करने से पहले रेंज के सभी थानों से एक पुलिसकर्मी को इसका प्रशिक्षण दिया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में पुलिस कर्मियों को सत्यापन की जानकारी को आनलाइन अपलोड करना बताया गया। इस दौरान आइजी ने प्रशिक्षण ले रहे कर्मचारियों को संबोधित किया।
Posted By: Abrak Akrosh