Bilaspur News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर के मंगला जेपी विहार के रहने वाले आनंद कुमार सिंघल को जिला उपभोक्ता आयोग का नया अध्यक्ष बनाया गया। वे हाई कोर्ट व जिला कोर्ट के रिटायर्ड जज हैं। इसके अलावा प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों के उपभोक्ता आयोग के एक साथ आठ अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। शासन ने जल्द ही ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं। अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद आयोग में लंबित प्रकरण की सुनवाई आगे बढ़ेगी। बिलासपुर जिला के अलावा धमतरी जिला में गोपाल रंजन पणिग्रही, रायपुर जिला डाकेश्वर प्रसाद शर्मा, कोरबा जिला रंजना दत्ता, दुर्ग जिला संतोष कुमार, सरगुजा जिला राकेश पांडेय, जगदलपुर-बस्तर जिला सुजाता जसवाल, जांजगीर-चांपा जिला प्रशांत कुंडू को अध्यक्ष बनाया गया है।

इन शर्तों के आधार पर हुई नियुक्ति

जिला आयोग के अध्यक्ष को पदभार ग्रहण करने से पूर्व उपभोक्ता संरक्षण (राज्य आयोग और जिला आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति के लिए अर्हता, भर्ती की पद्धति, नियुक्ति की प्रक्रिया कार्यकाल पद से त्यागपत्र और हटाना ) नियम 2020 के नियम 6 (12) के अनुसार शारीरिक स्वास्थ्य का प्रमाण पत्र तथा नियम 6 (13) के अनुसार शपथ-पत्र प्रस्तुत करना होगा कि उसके कोई वित्तीय या अन्य लाभ नहीं है या नहीं होंगे जिनसे अध्यक्ष के रूप में उसके कार्य करने पर हानिकारक प्रभाव पड़ने की आशंका हो। अध्यक्ष के वेतन व भत्ते व सेवा की शर्ते छत्तीसगढ़ उपभोक्ता संरक्षण (राज्य आयोग और जिला आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों का वेतन, भत्ते व सेवा की शर्तें) नियम 2020 के अनुसार होगी।

Posted By: Abrak Akrosh

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close