Bilaspur News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। सर्व हिंदू समाज ने प्रदेश में हो रहे मतांतरण को लेकर बुधवार को नेहरू चौक पर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान अलग-अलग समाज के प्रतिनिधियों ने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए मतांतरण पर रोक लगाने की राज्य सरकार से मांग की। प्रदर्शन के बाद कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
प्रदर्शन में ब्राह्मण, साहू, कलार, यादव, देवांगन, गुप्ता, अग्रवाल समेत अन्य समाजों के पदाधिकारी शामिल हुए। सभी ने प्रदेश में हो रहे मतांतरण के खिलाफ आवाज उठाई। इस अवसर पर बिल्हा विधायक व विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार आई है, तब से मतांतरण का तेजी से हो रहा है। लोगों पर दबाव बनाकर जबरन दूसरे धर्म की ओर ढकेला जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस काम में सरकार और उसके लोग शामिल हैं। सरकार मतांतरण पर रोक लगाए। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान घर वापसी अभियान के राष्ट्रीय प्रमुख प्रबल प्रताप जुदेव ने कहा कि प्रदेश सरकार को मतांतरण पर रोक लगानी चाहिए। ऐसा नहीं किया जा रहा है। उल्टा बढ़ावा दिया जा रहा है। अगर प्रदेश में मतांतरण बंद नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। सनातन हिंदू धर्म की रक्षा के लिए हमेशा खड़े रहेंगे। हिंदू धर्म को नुकसान पहुंचाने वालों को उखाड़ फेकेंगे। मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि मतांतरण का उद्देश्य अलग है। यह मतांतरण देश व समाज में अशांति फैलाता है। इस देश में मतांतरण का काम जोरों पर चल रहा है। प्रदेश में भूपेश सरकार के आदेश पर चल रहा है। इस पर रोक लगे।
नारायणपुर की घटना का किया विरोध
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि मतांतरण के द्वारा लगातार हिंदू संस्कृति पर कुठाराघात हो रहा है। जनजाति समाज के साथ अन्य समाज इस कुचक्र का शिकार बन रहे हैं। अब यह स्थिति विस्फोटक हो गई है। संख्या बढ़ते ही मतांतरित हो चुके लोग हिंसा और प्राणघातक हमला करने लगे हैं। नारायणपुर की गई घटना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। सर्व हिंदू समाज ने हमारी संस्कृति और देश के विरुद्ध चल रहे इस भयानक षड्यंत्र के विरुद्ध खड़े होने का आह्वान किया है।
ये भी रहे मौजूद
प्रदर्शन में हर्षिता पांडेय, अभय सिंह, उमाशंकर जायसवाल, महेंद्र जैन, प्रदीप देशपांडे, रामदेव कुमावत, राजेश मिश्रा, प्रदीप शर्मा, गणपति रायल, दिलीप शर्मा, विद्य शंकर भारद्वाज, अनिल नायर, राजकुमार अग्रवाल, ललित मखीजा, बृजेंद्र शुक्ला, अमरजीत दुआ, कमल बजाज, डाक्टर केके साव, एसएन तिवारी, तिलक साहू, सुनीता मानिकपुरी, बिसाहू रामानंद, बुधराम यादव, कुलदीप रजक, विश्राम निर्मलकर, मनहरण लाल वर्मा, डा. प्रदीप शुक्ला आदि मौजूद रहे।
Posted By: Abrak Akrosh