Bilaspur Crime News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। चकरभाठा स्थित होटल सेंट्रल पाइंट में चल रहे विवाह के दौरान युवक स्टेज के पास से बैग चोरी करने का प्रयास कर रहा था। होटल के गार्ड की नजर युवक पर पड़ गई। गार्ड ने युवक को आवाज लगाई तो वह भागने लगा। होटल स्टाफ और गार्ड ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
होटल सेंट्रल पाइंट में 15 दिन पहले विवाह का वर्षगाठ कार्यक्रम हुआ था। इसमें रिटायर्ड अधिकारी अपनी बहन को देने के लिए जेवर लेकर आए थे। चोरों ने जेवर पार कर दिया। इसकी जानकारी होने पर पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि संदिग्ध मध्य प्रदेश के राजगढ़ में रहने वाले हैं। संदेही को पकड़ने एक टीम को एमपी भेजा गया। टीम संदेही के गांव पहुंची तो उसे विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध के चलते टीम लौट आई। पकड़े गए युवक से संदेही के संबंध में जानकारी मिल सकती है।
Posted By: Abrak Akrosh
- Font Size
- Close