Bilaspur News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। मंगलवार को कलेक्टर सौरभ कुमार ने जनदर्शन में ग्रामीणाें की समस्याएं सुनीं। ग्राम पंचायत बरद्वार के सरपंच जनदर्शन में उपस्थित हुए और गांव के चारागाह में अवैध कब्जा को हटाने की गुहार लगाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने कोटा एसडीएम को मामले की जांच करने और आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किया।

मुआवजे के लिए लगाई गुहार

कलेक्टर सौरभ कुमार ने सीपत तहसील के ग्राम कौड़िया के ग्रामीणों द्वारा जमीन मुआवजा की मांग संबंधी आवेदन पर जांच करने के निर्देश एसडीएम मस्तूरी को दिए हैं। कौड़िया के ग्रामीणों ने साप्ताहिक जनदर्शन में कलेक्टर से मुलाकात कर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 ए के लिए अधिग्रहित जमीन की मुआवजा राशि दिलवाने की मांग की। कलेक्टर ने मंगलवार को जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों एवं किसानों से मुलाकात कर इत्मीनान के साथ उनकी समस्याएं सुनी। गंभीर किस्म की कुछ समस्याओं को टीएल पंजी में दर्ज कर साप्ताहिक बैठक में जवाब देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जनदर्शन में 140 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने जरूरतमंद ग्रामीण परिवारों को मौके पर ही राशनकार्ड बनाकर वितरित करवाया।

गोठान में लगे सौर ऊर्जा पैनल को सुधरवाने सरपंच की गुहार

जनदर्शन में पहुंची बूढ़ीखार निवासी कार्तिका केंवट ने आवासीय पटटा दिलाने की मांग की। कलेक्टर ने एसडीएम मस्तूरी को इसकी जांच करने के निर्देश दिए। लिंगयाडीह निवासी मधु गांेड़ ने कलेक्टर से मुलाकात कर विधवा पेंशन राशि दिलाने की अर्जी लगाई। नगर निगम कमिश्नर को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। निरतू के सरपंच केदार पटेल ने गोठान में लगााए गए सौर ऊर्जा पैनल एवं केबल को सुधरवाने की गुहार लगाई। क्रेडा विभाग के अधिकारी मामले की जांच कर प्रतिवेदित करेंगे।

Posted By: Abrak Akrosh

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
 
google News
google News