बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। प्रदेश के अनुसूचित जाति जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के ऐसे युवा जो प्रतिभावान हैं और यूपीएससी की तैयारी दिल्ली में करने की इच्छा रखते हैं, आर्थिक तंगी के कारण अपने सपने को साकार नहीं कर पा रहे हैं। इनके सपने को सच करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार ने ली है।
ऐसे युवाओं के सपने को अमलीजामा पहनाने के लिए राजीव युवा उत्थान योजना बनाई गई है। शर्त बस इतनी है कि दिल्ली में यूपीएससी कोचिंग के लिए शासन स्तर पर होने वाली परीक्षा में सफल होना होगा। पहली परीक्षा पास कर लिए तब सपने को रंग देने दिल्ली दूर नहीं।
करियर की राह में आर्थिक बदहाली आड़े आने के कारण प्रतिभावन छात्र जो अपने सपने को पूरा नहीं कर पा रहे हैं उनके लिए यह अच्छी खबर हो सकती है। राज्य सरकार ने राजीव युवा उत्थान योजना के जरिए युवाओं की प्रतिभा को निखारने के साथ ही करियर की राह में मददगार बनने का निर्णय लिया है। इसके लिए शासन ने मापदंड भी तय कर दिया है।
अनुसुचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित प्रतिभावान छात्र जिन्होंने स्नातक की परीक्षा 70 प्रतिशत अंकों से अर्जित की है उनसे आवेदन जमा करने कहा है। आवेदन जमा करने लिए अनुसूचित जनजाति विभाग को जिम्मेदार बनाया गया है। इसके अलावा आनलाइन आवेदन जमा करने के लिए पोर्टल भी जारी कर दिया है। आफ और आनलाइन दोनों ही तरीके से आवेदन जमा करने की सुविधा दी गई है।
आवेदन जमा होने के बाद इसकी सूची बनाई जाएगी। सूची बनाने के बाद शासन स्तर पर प्रतिभावान उम्मीदवारों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यूपीएससी की कोचिंग करने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रवेश परीक्षा भी उसी स्तर का होगा। विषयवार प्रवेश परीक्षा दिलानी होगी। इसमें सफल होने के बाद यूपीएससी की कोचिंग संस्थानों में प्रवेश दिलाने का काम राज्य सरकार करेगी। दिल्ली यूपीएससी कोचिंग संस्थानों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रतिभावान उम्मीदवारों को प्रवेश दिलाया जाएगा। प्रवेश के साथ ही छात्रावास की सुविधा भी मिलेगी।
प्रारंभिक परीक्षा पास होने वालों को आगे मिलेगी सुविधा
राजीव युवा उत्थान योजना पर नजर डालें तो यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में जो उम्मीदवार सफल होंगे उनको मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए कोचिंग संस्थान में आगे की पढ़ाई करने की सुविधा दी जाएगी। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार में शामिल होने से पहले कोचिंग संस्थान स्तर पर दी जाने वाली जरूरी जानकारी के अलावा शासन स्तर पर वरिष्ठ आइएएस व आइपीएस अफसरों द्वारा भी टिप्स दिया जाएगा।
राज्य शासन की योजना के तहत अजाजजा व ओबीसी वर्ग के प्रतिभावान छात्रों को प्रवेश परीक्षा दिलानी होगी। इसमें सफल होने के बाद दिल्ली स्थित कोचिंग संस्थान में प्रवेश दिलाया जाएगा। ऐसे छात्रों को पूरी सुविधा निश्शुल्क मिलेगी। सरकार की योजना इनके करियर को ऊंची उड़ान देना है।
सौरभ कुमार-कलेक्टर
Posted By: Manoj Kumar Tiwari
- Font Size
- Close
- # UPSC Coaching
- # Free UPSC Coaching
- # Rajiv Yuva Utthan
- # Rajiv Yuva Utthan
- # UPSC in Delhi
- # SC
- # ST
- # OBC
- # Bilaspur News
- # CG News
- # Chhattisgarh News