Bilaspur News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को अल्प प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे। कांकेर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद खाद्य मंत्री कवासी लखमा को लेकर हेलिकाप्टर से बिलासपुर पहुंचे। जैन इंटरनेशनल स्कूल हेलिपैड पर उतरे। यहां प्रशासनिक अफसरों ने उनका स्वागत किया। औपचारिक मुलाकात के बाद वे सीधे उसलापुर स्थित अपने समर्थक के निवास के लिए रवाना हुए। कवासी लखमा व स्थानीय दिग्गज नेता जैन इंटरनेशनल स्कूल में ही उनका इंतजार करते रहे।
उसलापुर स्थित अपने समर्थक के आवास में पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री बघेल जैन इंटरनेशनल स्कूल के लिए रवाना हुए। इस दौरान उनके काफिले में चुनिंदा वाहनों में आला अफसर ही रहे। समर्थकों व स्थानीय दिग्गज कांग्रेसी नेताओं को पूजा स्थल में आने की मनाही थी। मुख्यमंत्री के प्रवास की जानकारी मिलने पर अगवानी करने प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता व उपाध्यक्ष अरपा विकास प्राधिकरण अभय नारायण राय, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, कृषि उपज मंडी बिलासपुर के अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला, पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, केश शिल्प बोर्ड के उपाध्यक्ष चित्रकान्त श्रीवास, मस्तूरी के लखन टंडन उपस्थित रहे। मंत्री कवासी लखमा के साथ कांग्रेसी नेता सत्ता व संगठन को लेकर अहम चर्चा करते हुए बैठे रहे। मंत्री कवासी लखमा से बजट प्रदेश की राजनीति एवं हाथ से हाथ जोडो अभियान को लेकर दिग्गज कांग्रेसी नेता चर्चा करते रहे। शाम 5.20 बजे मुख्यमंत्री हेलिपैड से मंत्री लखमा को साथ लेकर रायपुर रवाना हुए।
सीएम ने अभय से पूछा- अटल कहां है
हेलिपैड में सीएम बमुश्किल 10 मिनट ही ठहरे। इस दौरान अभय नारायण राय से छग पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव के बारे में पूछा। अभय ने बताया कि मां का स्वास्थ्य खराब होने के कारण नहीं आ पाए। वे घर पर ही हैं। सीएम ने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इस दौरान बिलासपुर कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला ने 25 मार्च को सरगांव में आयोजित भरोसा कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में जानकारी दी।
Posted By: Abrak Akrosh