बिलासपुर। खेल जगत से एक अच्छी खबर आई है।जूनियर पावर लिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेने शहर के खिलाड़ी अंकित सिंह जाएंगे। इंडिया टीम में चयन के बाद शहर में उत्साह का माहौल है। अंकित एलसीआईटी कालेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस बोदरी के छात्र है।

एलसीआईटी कालेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस बोदरी बिलासपुर के पॉवर लिफ्टिंग खिलाडी अंकित सिंह का चयन जूनियर पॉवर लिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए इंडिया टीम में हुआ है इस संबंध में जानकारी देते हुए महाविद्यालय क्रीड़ाधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया कि एलसीआईटी कॉलेज ऑफ कामर्स साइंस बोदरी

बिलासपुर के होनहार पॉवर लिफ्टिंग खिलाड़ी अंकित सिंह ने 620 किलोग्राम वजन उठाकर 40 वी जूनियर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहा पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन तमिलनाडु के टेंकसी जिला की मेबानी में 15 से 18 मई तक आयोजित किया गया था।

महाविद्यालय के खिलाड़ी अंकित सिंह बीबीए द्वितीय वर्ष के छात्र ने 93 किलोग्राम वर्ग में स्काट 220 किलोग्राम बेंच प्रेस 145 किलोग्राम व डिडलिफ्ट 255 किलोग्राम टोटल 620 किलोग्राम उठाकर जूनियर पॉवर लिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए इंडिया की जूनियर पॉवर लिफ्टिंग टीम में चयन हुआ है यह प्रतियोगिता रोमानिया में होगी।

अंकित सिंह के चयनित होने पर संस्था प्रमुख प्रमोद कुमार जैन, उपसंस्था प्रमुख अंकित जैन,टीएस चैयरमेन उपकार राय ,महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अर्चना शुक्ला, उप प्राचार्य अभिनव पाल, इंजीनियरिंग विभाग प्राचार्य डॉ. श्रुति राठौर, उप प्राचार्य शुभी श्रीवास्तव, लॉ विभाग प्रमुख डॉ. अर्जुन चौहान, कला विभाग प्रमुख उमेश पटनायक, साइंस विभाग प्रमुख अभिषेक केशरवानी कामर्स विभाग प्रमुख आदिल डल्ला , नीरज सोनी, संजय व शैलजा रेड्डी आदि ने खुशी जाहिर करते हुए गौरव का पल बताया।

इस चयन के बाद खेल जगत में भी हर्ष है। अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेई ने खुशी जाहिर करते हुए टीम में बेहतर प्रदेश प्रदर्शन करने और भारत का नाम रोशन करें आशीर्वाद दिया।

Posted By: Manoj Kumar Tiwari

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़