बिलासपुर। Bilaspur News: गर्मी में होने वाली पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम का प्रयास शुरू हो गया है। इसी कड़ी में मंगलवार को कुदुदंड स्थित शहर की मुख्य पानी टंकी को दो नए बोर से जोड़ा गया है।
हर साल गर्मी के दिनों में कुदुदंड पानी टंकी का कोई न कोई बोर खराब हो जाता है। ऐसे में पेयजल की समस्या उठ खड़ी होती है, क्योंकि इस टंकी के माध्यम से शहर के 35 फीसद घरों में पानी जाता है। इसके फेल होने से तत्काल पेयजल की समस्या उठ खड़ी होती है।
इसे ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त मोटर की व्यवस्था करने के साथ ही पंपों को दुस्र्स्त किया जा रहा है। मंगलवार को कुदुदंड पानी टंकी को दो अतिरिक्त बोर से जोड़ा गया है। यदि एक भी बोर फेल होता है तो इनका उपयोग कर पेयजल की समस्या नहीं होने दी जाएगी।
इन क्षेत्रों में समस्या नहीं होने का दावा
जल शाखा के प्रभारी अजय श्रीवासन ने बताया कि शहर की मुख्य पानी टंकी में दो अतिरिक्त बोर जोड़ने का फायदा गर्मी के दिनों में जरूर मिलेगा। अब इसके माध्यम से कुदुदंड, नेहरू नगर, सिंधी कालोनी, जरहाभाठा, राजेंद्र नगर, चांटापारा, गोंडपारा से लेकर जूना बिलासपुर तक में पानी की समस्या नहीं होगी। वही अन्य क्षेत्रों की पेयजल की समस्या को दूर करने का काम किया जा रहा है।
आने वाले एक महीने के भीतर ये सभी काम कर लिए जाएंगे। इसके बाद शहर में गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या नहीं होने की बात नगर निगम प्रबंधन ने की है।
Posted By: sandeep.yadav
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Kudukand water tank
- #bilaspur news
- #bilaspur news in hindi
- #bilaspur headlines
- #chhattisgarh news
- #बिलासपुर समाचार