Bilaspur News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। स्कूलों से अनाधिकृत रूप से नदारद अथवा विलंब से स्कूल पहुंचने वाले तखतपुर ब्लाक के नौ शिक्षकों को जिला शिक्षाधिकारी ने शोकाज नोटिस जारी किया है। जिला शिक्षाधिकारी ने प्राप्त निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब तलब किया है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात अभियान के दौरान प्राप्त शिकायतों के आधार पर स्कूलों का औचक निरीक्षण करने और समय पर स्कूल न पहुंचने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे। इसके परिपालन में डीईओ द्वारा टीम गठित की गई है। टीम द्वारा स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है। जिला शिक्षाधिकारी ने बताया कि जिन शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है।

उनमें तखतपुर ब्लाक के खम्हरिया स्कूल के उच्च श्रेणी शिक्षक सुमन गौरावेड़े, योगेन द्विवेदी, दीपशिखा मिका व देवेंद्र केशरवानी, प्रधान पाठक पुष्पा यादव, सहायक शिक्षक एलबी विजय कौशिक, सहायक शिक्षक एलबी इंद्राणी कौशिक, सहायक शिक्षक अरुणा द्विवेदी तथा प्राथमिक स्कूल कुआं के प्रधान पाठक अमित खजुरिया शामिल हैं। डीईओ ने नोटिस में लिखा है कि आपके द्वारा पदीय दायित्व के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं गैरजिम्मेदार व्यवहार किया जा रहा है। तीन दिनों के भीतर जवाब नहीं मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Abrak Akrosh

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close