Bilaspur News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। बेमौसम वर्षा ने बिजली सप्लाई को भी प्रभावित किया। शहर का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं, जहां शनिवार को बिजली बंद न हुई हो। मोपका सब स्टेशन में पावर ट्रांसफार्मर खराब हो गया। इसके चलते शिवम सिटी, महावीर सिटी समेत आधा दर्जन क्षेत्रों में चार घंटे तक सप्लाई ठप रही। दिनभर में उपभोक्ता बिजली की समस्या से परेशान होते रहे।

तीन दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। शनिवार को तो सुबह से वर्षा हो रही थी। इसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। इसके साथ ही बिजली को लेकर भी लोगों को समस्याएं हुईं। सुबह से लेकर रात तक बिजली की आंख मिचौली चलती रही। इसके चलते उपभोक्ताओं को कई तरह की दिक्कतें आईं। व्यापार भी प्रभावित हुआ। जिन घरों में मोटर पंप है, उन्हें तो पानी की समस्या भी हुई। लोग लगातार फ्यूज काल सेंटर में फोन घनघनाकर बिजली बंद होने की शिकायत करते रहे।

कुदुदंड, तेलीपारा, मंगला, सरकंडा, लिंक रोड, व्यापार बिहार, अज्ञेय नगर, जूनी लाइन , जूना बिलासपुर, हेमू नगर समेत ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां बिजली बंद ना हुई हो। उपभोक्ताओं का कहना था कि बेमौसम वर्षा के कारण यह हाल है तो जब वर्षा का सीजन शुरू होगा, उस समय शहर की बिजली व्यवस्था कितनी लचर रहेगी इसका अंदाजा अभी से लगाया जा सकता है।

मोपका सब स्टेशन में तो मौसम के चलते पांच एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर में खराबी आ गई। इसके चलते शिवम सिटी, महावीर सिटी, मोपका बस्ती, गुलाब नगर, विवेकानंद नगर व रामकृष्ण नगर के साथ- साथ आसपास के क्षेत्रों में दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक बिजली सप्लाई बंद रही। बाद में बिजली कंपनी के द्वारा राजकिशोर नगर व लिंगियाडीह सब स्टेशन से कनेक्शन जोड़कर बिजली सप्लाई दी गई। इसके बाद ही उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली।

बदलना पड़ेगा ट्रांसफार्मर

मोपका सब स्टेशन के जिस पावर ट्रांसफार्मर में खराबी आई थी, उसे सुधारने का पूरा प्रयास किया गया। लेकिन, खराब सुधर नहीं सकी। इसीलिए बिजली कंपनी ने वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए राजकिशोर नगर व लिंगियाडीह सब स्टेशन से बिजली सप्लाई दी। यह तत्कालीन व्यवस्था थी। स्थाई व्यवस्था चालू करने के लिए मोपका सब स्टेशन का ट्रांसफार्मर बदलना पड़ेगा। यह काम एक-दो दिनों में पूरा करने की बात कंपनी के अधिकारियों ने कही है।

Posted By: Abrak Akrosh

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close