बिलासपुर। दिव्यांग पुत्र की हत्या करने के लिए पिता ने मकान में आग लगा दी। आगजनी में फ्रिज, टीवी, आलमारी, समेत अन्य सामान जल गए। पत्नी की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। अनीता सोनकर दयालबंद स्थित शशि बोले के मकान में किराए में रहती हैं। वे कैटरिंग मैनेजर का काम करती हैं। महिला का 18 वर्षीय पुत्र अरमान बचपन से दिव्यांग है। उन्होंने सिटी कोतवानी थाने में शिकायत की है कि अरमान की हत्या करने के लिए उनके पति राजेश ने 24 जून की दोपहर 3.30 बजे मकान में आग लगा दी।
इस दौरान अनीता और अरमान घर में नहीं थे। घर से निकलती आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस की डायल 112 को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। लोगों के साथ मिलकर आग में काबू पाया। अपनी शिकायत में अनीता ने बताया कि राजेश ने पुत्र के साथ उनकी भी हत्या करना चाहता था। सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close
- # murder
- # attempt to murder
- # crime news
- # arson incident
- # arson bilaspur
- # gas stove
- # dressing table
- # laptop
- # bilaspur news
- # news bilaspur