Bilaspur News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। प्रदेशभर के बीपीएल राशन कार्डधारकों के लिए यह अच्छी खबर हो सकती है। अप्रैल से सामान्य चावल की जगह उनको अब फोर्टिफाइड चावल का वितरण उचित मूल्य दुकानों से किया जाएगा। इस संबंध में केंद्र सरकार ने फरमान जारी कर दिया है। केंद्रीय योजनाओं के तहत अब प्रदेश के बीपीएल कार्डधारकों को पोषक तत्वों से भरपूर चावल का वितरण किया जाएगा। उचित मूल्य दुकानों को चावल का वितरण नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा किया जाएगा।
अप्रैल 2023 से कार्ययोजना बनाकर जिले में राष्ट्रीय खाद्य अधिनियम अंतर्गत जारी अंत्योदय एवं प्राथमिकता श्रेणी के राशन कार्डो पर फोर्टिफाइड चावल का वितरण किया जाएगा। अंत्योदय, प्राथमिकता श्रेणी एकल निराश्रित, निशक्तजन राशन कार्डो में एपीएल राशन कार्ड को छोड़कर अप्रैल से फोर्टिफाइड चावल वितरण प्रारंभ किया जाएगा। केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर मंगलवार को कलेक्टर सौरभ कुमार ने तैयारियों का जायजा लिया। जिले में संचालित सभी उचित मूल्य की दुकानों में अप्रैल से फोर्टिफाइड चावल वितरण की जाने के संबंध खाद्य विभाग एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों को आवश्यक तैयारी करने कहा है।
फोर्टिफाइड चावल की ये है विशेषता
आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन बी-12 जैसे पोषक तत्व होते हैं। इसके अलावा जिंक, विटामिन ए व विटामिन बी की मात्रा होती है जो एनिमिया और कुपोषण जैसे बीमारियों से निपटने में कारगर होता है। फोर्टिफाइड चावल के सेवन से भोजन में पोषक तत्वों की मात्रा बढ़ जाती है जो स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहता है।
ये हैं फायदे
कृषि विज्ञानियों की मानें तो एक किलोग्राम फोर्टिफाइड चावल में आयरन (28 से 42.5 मिलीग्राम), फोलिक एसिड (75 से 125 माइक्रोग्राम), विटामिन बी 12 (0.75 से 1.25 माइक्रोग्राम) होता है। इसके अलावा जिंक (10 से 15 मिलीग्राम), विटामिन ए (500-700 माइक्रोग्राम), विटामिन बी वन (1-1.5 मिलीग्राम), विटामिन बी टू (1.25-1.75 मिलीग्राम), विटामिन बी थ्री (12.3-20 मिलीग्राम ) और विटामिन बी सिक्स (1.5-2.5 मिलीग्राम ) की मात्रा होती है।
फैक्ट फाइल
- जिले में कार्डधारक- तीन लाख 90 हजार 843
- प्राथमिकता कार्डधारक- दो लाख 97 हजार 832
- अंत्योदय कार्डधारक- 88,413
- अन्न्पूर्णा कार्डधारक- 211
- निराश्रित कार्डधारक- 3774
- नि:शक्तजन कार्डधारक- 613
क्या कहते हैं अधिकारी
बीपीएल सहित इस श्रेणी के अंतर्गत आने वाले राशन कार्डधारकों को अप्रैल से फोर्टिफाइड चावल का वितरण किया जाएगा। इसके लिए कार्ययोजना बनाने व जरूरी तैयारी के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। फोर्टिफाइड चावल को लेकर लोगों के मन में जो भ्रातियां हैं, उसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने और चावल की विशेषता से लोगों को परिचित कराने अभियान चलाने कहा गया है।
सौरभ कुमार, कलेक्टर
Posted By: Abrak Akrosh