Bilaspur News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। तमाम प्रतिबंध के बाद भी नशीली दवाओं व इंजेक्शन का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है और युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में आकर अपना जीवन खराब कर रहे हैं। ऐसे में नशीली दवाओं की अवैध बिक्री रोकने की कवायद शासन स्तर पर शुरू कर दी गई है। इसी के तहत शासन से निर्देश मिला है कि अब दवा के आनलाइन बाजार पर भी नजर रखा जाए, ताकि आनलाइन आने वाली नशीली दवाओं के कारोबार पर लगाम लगाया जा सके।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग लगातार मेडिकल स्टोर, थोक दवा एजेंसियों में छापामार कार्रवाई कर रही है। जहां नशीली दवा बेचे जाने के मामले भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में संबंधित दवा प्रतिष्ठान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। लेकिन इन सब के बीच यह बात भी सामने आ रही है कि आनलाइन दवा बाजार से भी बड़ी संख्या में नशे की दवाइयां व इंजेक्शन मंगाई जा रही है। इसका हिसाब खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के पास भी नहीं होता है, क्योंकि आनलाइन के माध्यम से सीधे कंपनी दवा की सप्लाई कर देती है।
ऐसे में अब आनलाइन दवा बाजार पर निगरानी रखने के निर्देश मिल गए हैं। खाद्य एवं औषधीय प्रशासन विभाग के एडीसी रवि गेंदले ने बताया कि नशीली दवाओं की बिक्री रोकने के लिए शासन ने कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत जांच शुरू हो चुकी है। वहीं अब आनलाइन दवा बेचने वाली कंपनियों से संपर्क साधा जा रहा है। वहीं बिलासपुर पहुंचने वाली सभी सेंसेटिव दवाओं की पूरी जानकारी देने को कहा जाएगा। साथ ही आनलाइन कंपनियों को प्रतिबंधित दवाएं आनलाइन नहीं देने के लिए भी नियम बनाए जाएंगे।
आनलाइन में आसानी से मिल जाती है कोई भी दवा
आनलाइन दवा खरीदने में किसी भी डाक्टर के पर्ची की आवश्यता नहीं होती है। कोई भी आनलाइन दवा कंपनी के पोर्टल में जाकर किसी भी प्रकार की दवाओं का आर्डर आसानी से कर सकता है। आर्डर होने के बाद आपातकालीन सेवा के नाम पर दवाएं जल्द से जल्द संबंधित के पास पहुंचाई जाती है। इसी का फायदा उठाकर कई लोग नशीली दवा मंगा रहे हैं।
संवेदनशील दवा मंगाने की यह प्रक्रिया
यदि आनलाइन किसी संवेदनशील दवा को मंगाया जा रहा है, तो कुछ प्राथमिकताएं पूरी करनी होती है। इसमंे डाक्टर की पर्ची की कापी अपलोड करना होता है। इसके बाद ही आनलाइन दवा कंपनी दवा भेजने के लिए तैयार होती है। लेकिन यह बात सामने आई है कि ज्यादा आनलाइन दवा कंपनी इस प्रक्रिया को पूरा किए बिना ही दवाओं की सप्लाई कर दे रही है।
क्या कहते हैं अधिकारी
आनलाइन दवा बाजार पर भी नजर रखने के निर्देश शासन स्तर पर मिले हंै। अब जिले में आने वाले आनलाइन दवाओं पर भी नजर रखी जाएगी। नशे की दवा आने की आशंका को दरकिनार नहीं किया जा सकता है।
रवि गेंदले, एडीसी, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग
Posted By: Abrak Akrosh