बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बिलासपु रेल मंडल के द्वारा पेंड्रारोड स्थित नए अधिकारी विश्रामगृह में बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न् विभागों के 300 कर्मचारियों व उनके स्वजन का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके अलावा अलग-अलग बीमारियों के लक्षण, प्रकार व इससे होने वाली हानि और बचाव के उपाए भी बताएं गए।

रेल प्रशासन अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर भी गंभीर है। यही वजह है कि समय- समय स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाता है। इसके अलावा स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नियमित स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया जाता है।

इसी के तहत रेल मंडल के पेंड्रारोड़ नवीन अधिकारी विश्रामगृह में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 09.30 से आयोजित इस शिविर में बिलासपुर रेलवे चिकित्सालय के शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं फिजिशयन द्वारा जांच की गई। शिविर में विभिन्न् विभागों के लगभग 300 कर्मचारियों एवं उनके स्वजन का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

शिविर में शुगर, बीपी एवं ईसीजी आदि जांच भी की गई। इसके साथ दवा भी उपलब्ध कराई गई। इस दौरान अलग-अलग बीमारियों की स्क्रीनिंग की गई और 65 ट्रैकमैन का टीकाकरण किया गया। चिकित्सकों की टीम ने बीमारियों के लक्षण, प्रकार, इससे होने वाली हानि तथा परहेज तथा अन्य स्वास्थ्य संबंधित जानकारी एवं परामर्श देकर जागरूक किया गया। महिलाओं में होने वाली कैंसर के प्रति स्वास्थ्य शिक्षा भी दी गई।

शिविर में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. सुमीत प्रकाश, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डा. अभिषेक, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी शहडोल डा. वर्षा नवल, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डा. मनमित , फजीशियन डा. जगन्न्ाथ कुलकर्णी सहित केंद्रीय चिकित्सालय एवं बिलासपुर रेल मंडल के चिकित्सकों की टीम के अलावा चिकित्सा विभाग के स्वास्थ्य निरीक्षक और कर्मचारियों की सहभागिता रही। रेल मंडल द्वारा आगे भी किसी दूसरी जगह पर इसी तरह शिविर लगाया जाएगा।

Posted By: Manoj Kumar Tiwari

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़