बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, बिलासपुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता जी. आनंद राव ने विभागीय संचारण संधारण संभाग कार्यालय पेंड्रारोड के कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंताओं की बैठक ली। इसमें उन्होंने बिजली से जुड़े विकास कार्यों की समीक्षा की। इसके साथ ही निर्माण कार्यों का समय पर पूरा करने के लिए निर्देश दिया।

मुख्य अभियंता पिछले कुछ दिनों से लगातार अलग-अलग जिले में जाकर अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं। इसी कड़ी में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले अधिकारियों की बैठक ली और समीक्षा की। इस दौरान राव ने अधिकारियों से बकाया वसूली, विद्युत चोरी की सघन जांच कर प्रकरण तैयार करने, लाइन लास, मीटर रिप्लेशमेंट की प्रगति, ट्रांसफार्मर रिप्लेशमेंट, फेल ट्रांसफार्मरों की मरम्मत, नवीन कनेक्शन प्रदान करने एवं विभिन्न् महत्वपूर्ण विषयों की विस्तृत जानकारी हासिल की।

कार्यालयों से प्राप्त जानकारी की समीक्षा करते हुए मैदानी अधिकारियों को पूरी सजगता के साथ बेहतर कार्य करने, लाइन लास में कमी लाने के अलावा बकाया वसूली में तेज करने और विद्युत विस्तार के लिए किए जा रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए भी कहा।

उन्होंने 33/11 केह्वी लाइनों की तकनीकी व्यवधानों पर चर्चा करते हुए निदान के उपाय भी सुझाए। सतत विद्युत व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी मैदानी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी अधिकारी सजग रहकर कंपनी द्वारा निर्धारित समस्त जिम्मेदारियों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें, ताकि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो सके।

उपभोक्ताओं की समस्या को देखते हुए उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि आगे भी इसी तरह वह समीक्षा बैठक आयोजित कर जानकारी लेंगे। कार्य में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समीक्षा बैठक में अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीके कश्यप, अधीक्षण अभियंता पीके कोमेजवार, कार्यपालन अभियंता यूके सोनवानी तथा क्षेत्र के सभी सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता उपस्थित रहे।

Posted By: Manoj Kumar Tiwari

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close