बिलासपुर। जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलो में शिक्षक बनने के लिए एमए पास छात्र छात्राएं फिर से बीए मर अंग्रेजी लिट्रेचर में स्नातक कर रहे हैं। नौकरी पाने स्नातकोत्तर पास कर चुके युवा अब फिर से स्नातक कर रहे हैं। अटल यूनिवर्सिटी में पहली बार ऐसा हुआ कि पीजी के लिए लगभग 45 से अधिक छात्रों को इस बार बीए अंग्रेजी लिटरेचर में अतिरिक्त विषय के रूप में प्रवेश दिया गया है। अब ये छात्र परीक्षा देंगे।

एयू की मुख्य परीक्षा 22 मार्च से तीन पाली में शुरू होनी है। इसकी तैयारी यूनिवर्सिटी कर रही है। अब इस बार अटल यूनिवर्सिटी में ऐसे छात्र परीक्षा देने जा रहे हैं, जो एमए पास हो चुके हैं और अब अतिरिक्त विषय के रूप में बीए में अंग्रेजी लिटरेचर की परीक्षा प्राइवेट देंगे। यूनिवर्सिटी ने इस साल पहली बार लगभग 45 से अधिक छात्रों का फॉर्म भरवाया जा रहा है। एयू ही नहीं, दुर्ग यूनिवर्सिटी में भी ऐसे ही छात्रों ने प्रवेश लिया है। वहां जिस आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया गया है, उसी आधार पर एयू ने भी प्रवेश दिया है।

छह दिन बाद परीक्षा, केंद्र और प्रवेश पत्र जारी नहीं

अटल यूनिवर्सिटी की मुख्य परीक्षा शुरू होने में छह दिन बचे हैं, पर अभी तक यूनिवर्सिटी एक लाख पांच हजार छात्रों का प्रवेश पत्र जारी नहीं कर पाई है। यही नहीं यूनिवर्सिटी ने अब तक परीक्षा केंद्रों की सूची और निर्देश तक जारी नहीं की है कि छात्रों को परीक्षा कहाँ देनी है।

किन बातों को केंद्र और छात्रों को ध्यान देना है। यही नहीं जब केंद्र की सूची जारी होगी तो कॉलेज थाना, बिजली कार्यालय को सूचना देंगे। अभी तक यूनिवर्सिटी ने केंद्राध्यक्षों, उप केंद्राध्यक्षों की सूची भी जारी नहीं की है। उड़नदस्ता की टीम भी नहीं बनी है। केंद्रों को एडवांस भी नहीं दिया गया है। प्रश्नपत्र रखने की व्यवस्था भी केंद्रों में तय नहीं हुई है।

Posted By: Manoj Kumar Tiwari

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close