Bilaspur News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। राज्य सरकार की ओर से आइपीएस तबादला सूची जारी होने के बाद एसपी संतोष सिंह ने बुधवार को जिले की कमान संभाल ली है। बुधवार की दोपहर एसएसपी पारुल माथुर ने उन्हें प्रभार सौंपा। इस दौरान नव पदस्थ एसपी ने जिले में अपराध में कमी लाने नशे के व्यापार पर लगाम लगाने की बात कही।
एसपी कार्यालय में प्रभार लेने के बाद एसपी संतोष सिंह ने कहा कि अपराध कम करने के लिए संयुक्त अभियान चलाया जाएगा। सड़क हादसों में कमी लाने संबंधित विभागों के समन्वय से काम किया जाएगा। अवैध काम करने वालों पर नकेल कसी जाएगी। अब तक फरार चल रहे अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा। अपराधियों पर सख्ती बरती जाएगी। वहीं, आम लोगों को पुलिस पर भरोस बढ़े इसके लिए काम किया जाएगा। पुलिस और जनता के बीच फासले कम करते हुए बदमाशों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों में हो रही मौत के आंकड़ों को कम करने पीपीपी माडल पर भी काम किया जाएगा।
निजात अभियान को मिली सराहना
एसपी संतोष सिंह ने नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए निजात अभियान चलाया था। इसे प्रदेश स्तर पर सराहना मिली। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों के बीच पुलिस की छवि को बेहतर बनाने का काम किया। इसके लिए उन्हें पुरस्कार भी मिल चुका है। उन्होंने जिले में नशे के कारोबार को बंद कराने इसी तरह का अभियान चलाने की बात कही है।
Posted By: Abrak Akrosh
- Font Size
- Close