बिलासपुर। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश बिलासपुर जिला के अध्यक्ष चयन के लिए नेहरू चौक बिलासपुर स्थित राज्य कर्मचारी संघ के कार्यालय में तीन फरवरी को शाम चार बजे सम्पन्न हुआ। इस बैठक में महासंघ के राष्ट्रीय महामन्त्री वीरेन्द्र नामदेव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में उन्होंने मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 46(6) की विस्तार से जानकारी देते हुए दोनों राज्यों के पेंशनरों को इस धारा से हो रही परेशानी से छुटकारा कैसे मिले इस बारे में जानकारी दी।
बैठक में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा केन्द्र के समान 38 प्रतिशत महंगाई राहत देने मे देरी पर आक्रोश जताते हुए तुरन्त बकाया पांच प्रतिशत महंगाई राहत के आदेश जारी करने, छटवे वेतनमान का 36 महीने और सातवे वेतनमान का 27 महीने का रुके एरियर का भुगतान करने, सुप्रीम कोर्ट के 15 दिसबर 2022 के निर्णय के परिपालन में जून व दिसम्बर में रिटायर होने वाले कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ देने की मांग की गई।
बैठक के दौरान ही महासंघ की बिलासपुर जिला इकाई गठन की प्रक्रिया पूरी की गई। जिसमें राकेश जैन, सेवानिवृत उप संचालक, पंचायत विभाग को सर्वसम्मति सेबिलासपुर जिले का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। बैठक में उपस्थित महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौप कर जिले में सम्पूर्ण कार्यसमिति के गठन के साथ साथ जिले के सभी तहसील, विकासखंड में कार्य विस्तार के लिए उन्हें अधिकृत किया।
बैठक में महासंघ के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य द्वय अनिल गोल्हानी और श्रीमति कुंती राणा, बिलासपुर सम्भाग के अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय तथा पूर्व कर्मचारी नेता समाज सेवा में अग्रणी महेंद्र जैन ने अपने विचार व्यक्त कर नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शुभकामनाएँ दी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश जैन ने पेंशनर्स समस्याओं के निदान में प्रयास करने का भरोसा दिया।
Posted By: Manoj Kumar Tiwari