बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपर स्कूल की परीक्षा 28 मार्च से शुरू होने जा रही है। परीक्षा में 10 वीं के 2 हजार 744 और 12 वीं में 4 हजार 574 विद्यार्थी शामिल होंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। जिले में 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा का समय सुबह 8.30 से 11.45 तक रखा गया है।
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की मुख्य व अवसर परीक्षा इस वर्ष 28 मार्च से शुरू हो रही है। संपर्क कक्षाएं नहीं लगने से पढ़ाई नहीं हो पाई है। अध्ययन केंद्रों के अधिकारियों दावा है कि पढ़ने के लिए कोई छात्र ही नहीं आते हैं।
इस कारण संपर्क कक्षाएं शुरू नहीं हो पाई। सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक अध्ययन केंद्र खुला रहता है। कुछ छात्र सिर्फ परीक्षा कब से शुरू हो रही है, किताबें मिल रही हैं कि नहीं, आदि जानकारी लेकर चले जाते हैं।
ओपन स्कूल के निर्देश अनुसार एक जनवरी से 15 मार्च तक प्रत्येक शनिवार-रविवार को ओपन स्कूल के लिए पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए संपर्क कक्षाएं लगाने का निर्देश है। परीक्षा में 10वीं के 2 हजार 744 और 12वीं में 4 हजार 574 विद्यार्थी शामिल होंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। कुल 20 केंद्र बनाए गए हैं।
अधिकतर छात्र नौकरी व व्यवसाय कर रहे
ओपन स्कूल से फार्म भरने वाले अधिकतर छात्र नौकरी या व्यवसाय कर रहे हैं। इस वजह से संपर्क कक्षाओं में छात्र नहीं आ पा रहे हैं। कुछ को इसके बारे में जानकारी नहीं है। फार्म भरने के समय छात्रों को अध्ययन केंद्रों में संपर्क कक्षाओं जैसी कोई भी जानकारी नहीं दी जाती। छात्रों से फार्म भरने के समय ही संपर्क कक्षाएं और किताबें देने का शुल्क लिया जाता है।
ये परीक्षा का समय
10वी और 12वीं परीक्षा के लिए समय सुबह 8.45 बजे से दोपहर 11.45 बजे तक रहेगा। छात्रों को सुबह 8.30 बजे तक अपना स्थान ग्रहण कर लेना होगा। जबकि उन्हें 8.35 बजे पर उत्तर पुस्तिका उपलब्ध करा दी जाएगी।
Posted By: Manoj Kumar Tiwari
- # CG open school exam
- # Bilaspur News
- # Bilaspur News Today
- # Latest Bilaspur News
- # Today Bilaspur News
- # Top news today bilaspur
- # bilaspur to day news
- # CG open exam 22-2023