Bilaspur News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। चिटफंड कंपनियों से अपनी जमा पूंजी वापसी की मांग को लेकर निवेशक अपने परिवार के साथ पैदल यात्रा कर रहे हैं। यात्रा एक फरवरी को रायगढ़ से शुरू हुई। बुधवार को यात्रा मस्तूरी पहुंची है। यहां रात स्र्कने के बाद गुस्र्वार की सुबह यात्रा आगे बढ़ेगी। बिलासपुर होते हुए रायपुर जाएगी। यात्रा में बड़ी संख्या में निवेशक शामिल हैं। पूरे प्रदेश के निवेशक रायपुर में एकत्रित होकर सीएम भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपेंगे।

छत्तीसगढ़ अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ के बैनर तले संघ के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुंभकार के नेतृत्व में निवेशकों की जमा पूंजी की मांग को लेकर सौ से अधिक कंपनी के निवेशक अभिकर्ता रायगढ़ से मुख्यमंत्री निवास रायपुर तक पदयात्रा कर रहे हैं। 24 फरवरी को रायपुर पहुंचने की रणनीति बनाई गई है। राज्य सरकार द्वारा निवेशकों की पैसा वापसी के लिए तत्काल निर्णय लेने के लिए मांग की गई है। राज्य सरकार निवेशकों के लिए विशेष कोष का गठन कर निवेशकों को राशि वितरण की जाए। बुधवार को पदयात्रा जांजगीर-चांपा से चलकर मस्तूरी पहुंची है।

गुस्र्वार की सुबह 10 बजे पातालेश्वर कालेज चौक मस्तूरी से खैरा जयरामनगर, दतौरा, मोपका से बिलासपुर पहुंचेगी। जिला अध्यक्ष राम रतन साहू ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि चिटफंड कंपनियों से पैसा वसूलकर निवेशकों को वितरण करें। सरकार द्वारा भरोसा देने के बाद ही लोगों ने पैसा जमा किया था। अब केंद्र व राज्य सरकार को निवेशकों के हित के लिए उचित कदम उठाना चाहिए। संघ के प्रदेश सचिव ईश्वर पटेल, महासचिव नंद कुमार निषाद, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सारथी, महिला प्रदेश अध्यक्ष बेला तेलाम, प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वरी ठाकुर, जिलाध्यक्ष राम रतन साहू, गंगा राम साहू आदि शामिल हैं।

Posted By: Abrak Akrosh

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close