Bilaspur News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। मल्हार नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनोज कुमार बंजारे को आवास योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने के आरोप में शोकाज नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर सौरभ कुमार ने नोटिस जारी कर एक फरवरी को समक्ष में उपस्थित होकर जवाब देने को कहा है।

मल्हार में बड़ी संख्या में पात्र लोग ने राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा एवं आवास के लिए आवेदन किया है। उन्होंने मंगलवार को सामूहिक रूप से साप्ताहिक जनदर्शन में पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। नगरपालिका के सीएमओ का दायित्व है कि वे नगर पंचायत स्तर पर आवश्यक प्रक्रियाएं पूर्ण कराकर जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित करें। किन्तु राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजना में उनके द्वारा लापनवाही एवं शिथिलता बरती गई।

आवासहीन गरीबों को दिया जाता है पट्टा

राजीव गांधी आश्रय योजना राज्य शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना में से एक है। इसमें आवासहीन गरीबों को पट्टा का वितरण किया जाना है। मल्हार के गरीबों ने बड़ी संख्या में पट्टा एवं आवास के लिए आवेदन दिया है। किसी भी ग्रामीण के आवेदन पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है। गरीबों की शिकायत को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने यह कार्रवाई की है। चुनावी वर्ष है। ऐसे में गरीबों की नाराजगी सत्ताधारी दल के लिए भारी न पड़ जाए इस बात को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन भी अब सर्तक हो गया है। कलेक्टर के इस कार्रवाई को इसी नजरिए से देखा जा रहा है।

विधायक ने बनाया मुद्दा

प्रधानमंत्री आवास योजना में विलंब का आरोप लगाते हुए मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा. कृष्णमूर्ति बांधी ने पदयात्रा भी की है। पदयात्रा के दौरान पूरे समय उनके निशाने पर पीएम आवास योजना में राज्य शासन द्वारा बरती जा रही लापरवाही और गरीबों के साथ किए गए छलावा ही रहा। यही कारण है कि उनकी मुहिम के दौरान पूरे समय ग्रामीणों का जनसमर्थन भी उनको मिला।

Posted By: Abrak Akrosh

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
 
google News
google News