Bilaspur News: बिलासपुर। विद्यार्थी जीवन में हर किसी की अपनी मंजिल होती है। उस मंजिल को प्राप्त करने के लिए हम लोग सतत प्रयास करते हैं। कई लोग नौकरी के लिए पढ़ाई करते हैं तो बहुत लोग व्यापार करने के लिए। बहुत लोग समाजसेवा के लिए तालीम लेते हैं, लेकिन अपने देश को सुरक्षित रखने के लिए आज आप सब लोगों की जरूरत है। पढ़ाई करके इस देश को अच्छा समाज, अच्छी संंस्कृति देने की जिम्मेदारी युवाओं की है, क्योंकि आज के युवा ही कल के भविष्य हैं।

ये बातें महापौर रामशरण यादव ने डीपी व्रिप कालेज में आयोजित यूथ कार्निवाल और पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से कहीं। कार्यक्रम के दौरान महापौर रामशरण यादव, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडेय और सभापति शेख नजीरुद्दीन ने विजयी प्रतिभागियों को मोमेंटो और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मेयर रामशरण यादव ने आगे कहा कि डीपी विप्र कालेज का इतिहास बहुत ही पुराना है। जब ये कालेज शुरू हुआ था, तब यहां 107 छात्र-छात्राएं पढ़ते थे।

जब मैंने यहां 1982 में एडमिशन लिया था, तब यहां 1700 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत थे। वर्तमान में संख्या 5000 से ऊपर है। यह कल्पना कीजिए कि जिन्होंने इस कालेज को शुरू किया था, उनकी सोच क्या थी। उन्होंने एक छोटी सी जगह से कालेज का संचालन शुरू किया और आज इसने छत्तीसगढ़ के अग्रणी कालेज के रूप में स्थान बनाया है। इसका श्रेय यहां की प्रबंध समिति और प्राध्यापकों को जाता है।

उन्होंने कहा कि मेरी अपनी सोच है कि नंबर वन आना बहुत अच्छी बात है, लेकिन इसे बरकरार रखना बहुत कठिन है, जिसे आप लोगों ने बरकरार रखा है। हर व्यक्ति में कुछ खासियत होती है। इसलिए सालभर में हम लोग प्रतिभाओं को दिखाने और उनके विचारों को साझा करने के लिए इस तरह का आयोजन करते हैं, ताकि हमारे छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के मंच मिल सके और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिल सके। कार्यक्रम को शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडेय ने भी संबोधित करते हुए युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

विचार भले ही अलग हों, पर एकता की भवना जरूर हो: नजीरुद्दीन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभापति शेख नजीरुदीन ने कहा कि आज के युवाओं के कंधों पर ही देश का भविष्य टिका हुआ है। आप लोगों के विचार अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन देशप्रेम की भावना एक जैसी होनी चाहिए। हमें हर समय एकता का प्रदर्शन करना है, क्योंकि आज देश में जिस तरह से वैमन्स्यता फैलाई जा रही है, वह चिंता का विषय है। इस चिंता को मिटाने का दायित्व युवा पीढ़ी का है।

Posted By: Abrak Akrosh

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close