बिलासपुर। महापौर रामशरण यादव ने गुरुवार की दोपहर मनोहर लाज के पास स्थित ज्वाली नाले का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें नाले की गहराई कम मिली, ऐसे में उन्होंने मुख्य मार्ग से ज्वाली नाले में मिलने वाली नाली को गड्ढा कर इसमें मिलाने के निर्देश दिए। ताकि पानी का निस्तारी में किसी तरह की समस्या न हो। इसके अलावा कुछ अन्य समस्या भी मिली है, जिन्हें तत्काल दूर करने के निर्देश दिए हैं। ताकि जब नाले के ऊपर अतिरिक्त रास्ते का विकल्प दिया जाएगा तो किसी प्रकार की समस्या न हो।

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत ज्वाली नाले के ऊपर सड़क बनाई गई है, जिससे पब्लिक को आवागमन के लिए एक अलग से रास्ता मिल गया है। कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि मनोहर लाज के पास ज्वाली नाला से पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहते रहता है, जिससे पब्लिक को बड़ी समस्या हो रही है।

इसकी जानकारी मिलने पर मेयर रामशरण यादव ने गुरुवार को एक्सीवेटर भेजकर ज्वाली नाले की सफाई कराई। वे खुद ही मौके का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने देखा कि मनोहर पटाखा दुकान के पास ज्वाली नाले से मुख्य मार्ग की जो नाली मिली है, उसके मुहाने पर सड़क के लिए बड़ा सा स्लैब डाल दिया गया है, जिसके चलते नाली का मुहाना छोटा हो गया है। उन्होंने स्लैब को तोड़कर छोटा करने और मुख्य मार्ग की नाली को चार-पांच फीट और गहरा कर ज्वाली नाले में मिलाने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए हैं।

वर्षा पूर्व निपटने की है तैयारी

मालूम हो कि नगर निगम बारिश के पूर्व ही पानी व जलभराव को लेकर होने वाले समस्या को दूर करने के प्रयास में जुट गए हैं। ऐसे में नाले नालियों की समस्या को दूर करने का भी प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में आने वाले दिनों भी नाले, नालियों में जरूरी बदलाव किया जाएगा।

Posted By: Manoj Kumar Tiwari

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close