Bilaspur News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। रतनपुर-बेलगहना रोड में बाइक सवार मामा और भांजा तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गए। हादसे में दो की मौत हो गई। शव की पहचान के बाद पीएम कराया गया है। घटना की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

कोटा क्षेत्र के सरईपाली रहने वाले चंद्रशेखर गंधर्व गुरुवार को अपने बड़े भाई को पेंड्रारोड पहुंचाने गए थे। भाई को पेंड्रारोड में छोड़कर शुक्रवार की सुबह वे अपने गांव लौट रहे थे। बाइक सवार चंद्रशेखर ने रास्ते में घटोली गांव गए। वहां से वे अपने मामा पंचराम गंधर्व को लेकर गांव लौट रहे थे। बाइक सवार युवक दारसागर गांव के पास पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी बाइक तेज रफ्तार ट्रक से जा टकराई।

हादसे में चंद्रशेखर और पंचराम की मौके पर ही मौत हो गई। जेब से मिले आधार कार्ड से चंद्रशेखर की पहचान की गई। वहीं, दूसरे युवक की पहचान नहीं हो पाई। मृतक की तस्वीर आसपास के गांव में भेज कर उसकी जानकारी जुटाई गई। वहीं, चंद्रशेखर के स्वजन को हादसे की जानकारी दी गई। स्वजन ने अस्पताल पहुंचकर दूसरे मृतक की भी पहचान कर ली। पीएम के बाद दोनों के शव स्वजन को सौंप दिया गया है।

ट्रक छोड़कर भाग निकला चालक

आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि दारसागर के पास बाइक के सामने अचानक कार आ गई। कार से बचने के चक्कर में बाइक सवार ट्रक से जा भिड़े। ट्रक की टक्कर के बाद बाइक सवार 10 मीटर तक घसीटते रहे। इससे चंद्रशेखर का शव क्षत-विक्षत हो गया था। वहीं, पंचराम के सिर और शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटे आई थी।

सड़क पर लग गया जाम

हादसे के बाद गांव के लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। वहीं, ट्रक का चालक भी वाहन छोड़कर भाग निकला था। दोनों युवक के शव सड़क पर ही पड़े रहे। वहीं, गांव वालों की भीड़ के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लगने लगी। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल भेजा। वहीं, ट्रक को किनारे कराया। इसके बाद यातायात सुचारू रूप से शुरू हो गया।

Posted By: Abrak Akrosh

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close