बिलासपुर। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आलोक कुमार चक्रवाल ने नई दिल्ली में भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य के राज्य मंत्री कौशल किशोर से सौजन्य भेंट की।

मंत्री कौशल को विश्वविद्यालय की अकादमिक, शोध व अनुसंधान, नवाचार, अधोसंरचना विकास एवं सामाजिक सामाजिक सरोकारों के लिए किए जा रहे विभिन्न सकारात्मक प्रयासों की विस्तार से जानकारी प्रदान की। बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संपूर्ण क्रियान्वयन को दृष्टिगत रखते हुए हाल ही चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व के समग्र विकास विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

उन्होंने कहा कि युवाओं को चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व के समग्र विकास की मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान करना राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का प्राथमिक उद्देश्य है। "नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का" की सराहना करते हुए कुलपति प्रो. चक्रवाल ने कहा कि देश के सभी उच्च शिक्षा संस्थानों में युवाओं के बीच जागरूकता प्रसारित करने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमें युवाओं को राष्ट्र निर्माण एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में सहयोग करने के लिए प्रेरित करना होगा। जिस पर मंत्री कौशल ने हर संभव सहयोग का आश्वासन प्रदान किया।

Posted By: Manoj Kumar Tiwari

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़