बिलासपुर। बिजली वितरण कंपनी की सप्लाई व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो चुकी है। गुरुवार की रात को मंगला, नेहरू नगर, कुदुदंड जेपी बिहार, गंगानगर समेत आधा दर्जन से अधिक क्षेत्रों में बिजली बंद रही। गर्मी से परेशान उपभोक्ताओं की नींद टूट गई। इस दौरान जब इसकी शिकायत करने के लिए फ्यूज कॉल सेंटर में कॉल किया, तब हमेशा की तरह वहां का फोन व्यस्त बताता रहा। इसे लेकर आम जनता में भारी नाराजगी है। नाराज उपभोक्ता किसी भी दिन कार्यालय का घेराव हो सकते है।
बिजली कंपनी उपभोक्ताओं को बेहतर ढंग से बिजली सप्लाई करने का दावा करती है। लेकिन , हकीकत इसके ठीक विपरीत है। बीते डेढ़ दो महीने से ऐसा कोई दिन नहीं जब बिजली बंद ना हुई हो। सबसे बड़ी विडंबना की बात है कि इतनी बड़ी कंपनी के पास मैदानी अमले की भारी कमी है।
इसी वजह से कुछ ही कर्मचारियों पर दबाव रहता है। अधिक शिकायत आने पर वह कर्मचारी में सुधार करने के बजाय उपभोक्ताओं को टरकाने का प्रयास करते हैं। ऐसा हर दिन हो रहा है गुरुवार की सुबह जहां तेलीपारा गोल बाजार वह खपरगंज इलाके में बिजली बंद रही वही दोपहर में सरकंडा के अधिकांश क्षेत्रों में सप्लाई बंद थी शाम होते ही हंसा बिहार समेत आसपास के इलाकों में लगातार 10 से 12 बार बिजली बंद की समस्या आती रही है।
इसके चलते उपभोक्ता परेशान होते रहे। उपभोक्ताओं का कहना था कि अभी गर्मी में यह स्थिति है। बरसात के सीजन में शहर के अंदर सप्लाई व्यवस्था कैसी रहेगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
गुरुवार के दिन भर आंख में चोली के बाद रात में भी बिजली ने उपभोक्ताओं को तृप्त कर दिया रात 1:00 बजे के करीब 11 नेहरू नगर मंगला कुदुदंड जेपी बिहार महर्षि स्कूल रोड समेत आसपास के क्षेत्रों में बिजली बंद हो गई इसकी वजह लोगों की नींद टूट गई उन्होंने फ्यूज कॉल सेंटर में कॉल किया लेकिन लगातार फोन व्यस्त होने के कारण उपभोक्ता रतजगा करते रहे।
करीब एक घंटे बाद बिजली सुचारू हुई। आधा घंटे स्थिति ठीक रही, उसके बाद दोबारा बिजली बंद हो गई।इस तरह सुबह चार बजे तक बिजली की आंख मिचौली जारी रही। लोगों को पूरी रात जागकर गुजारनी पड़ी। बिजली कंपनी की इस लचर व्यवस्था से उपभोक्ता काफी नाराज हैं।
Posted By: Manoj Kumar Tiwari
- # Power Cut in Bilaspur
- # Power Cut news Bilaspur
- # Bilaspur News
- # Bilaspur News Today
- # Latest Bilaspur News
- # Today Bilaspur News
- # CG News