Bilaspur News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। जोनल स्टेशन में फुट ओवरब्रिज के नीचे खड़े युवक के कब्जे से 30 बोतल देसी शराब जब्त की गई है। आरपीएफ पोस्ट व टास्क टीम-1 ने युवक और जब्त शराब को जीआरपी के हवाले कर दिया। जीआरपी ने आरोपित युवक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।
संदिग्ध गतिविधि के कारण पड़ी नजर
घटना गुरुवार की है। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी भास्कर सोनी व टास्क टीम-1 के उप निरीक्षक कुलदीप सिंह स्टाफ के साथ रेलवे स्टेशन जांच कर रहे थे। उन्होंने वेटिंग हाल, यात्री परिसर एवं प्लेटफार्म दो में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसी बीच फुटओवर ब्रिज के नीचे खड़ा एक युवक की गतिविधि संदिग्ध नजर आई। वह आरपीएफ को देखकर छिपने की कोशिश कर रहा था। इस पर टीम ने घेराबंदी कर उससे पूछताछ की। इस पर युवक ने अपना नाम अविनाश सहिस(25) बताया। वह स्टेशनपारा वार्ड नंबर 18 थाना सक्ती का निवासी है। पूछताछ के बाद उसके बैग की तलाश लेने को कहा गया तो वह घबरा गया। जांच से भी मना करने लगा। फिर भी आरपीएफ ने बैग की तलाशी। उसके अंदर 30 बोतल देसी शराब मिली।
कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया
शराब परिवहन करने के संबंध में उसके पास किसी तरह का अधिकार पत्र नहीं था। लिहाजा इस मामले में युवक को शराब समेत पकड़ लिया गया और आरपीएफ पोस्ट लाकर दोबारा पूछताछ की गई। मामला आबकारी एक्ट का होने के कारण युवक व जब्त शराब जीआरपी को सौंप दिया गया। थाने में युवक के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत अपराध दर्ज किया गया। इसके बाद उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां आरोपित को न्यायिक रिमाड में जेल भेज दिया गया है। आरोपित शराब कहां से लेकर आया था और किस जगह में लेकर जा रहा था यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
Posted By:
- Font Size
- Close