Bilaspur News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 26 जनवरी को बेरोजगार युवकों को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी। इसके बाद शिक्षित बेरोजगार युवक पंजीयन कराने रोजगार केंद्र पहुंच रहे हैं। पांच दिनों के भीतर 210 लोगों ने पंजीयन करवा चुके हैं। प्रतिदिन युवकी की भीड़ रोजगार केंद्र पहुंच रही है।

सीएम भूपेश बघेल ने अप्रैल से बेरोजगारों को भत्ता देने का आश्वासन दिया है। 2500 रुपये महीना बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही जा रही है। सीएम की घोषणा के बाद से युवक-युवतियां पंजीयन करवाने उत्सुक नजर आ रही हैं। कोनी स्थित रोजगार कार्यालय पहुंचे युवकों ने बताया कि बेरोजगारी भात्ता मिले इसलिए वे यहां पहुंचे हैं। जिले में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। पंजीयन कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार बीते सात में यानी 2016 से 2022 तक सिर्फ 37 लोगों को नौकरी मिली थी। वहीं जिले में एक लाख 48 हजार 103 लोग बेरोजगार थे। इस दौरान कुल एक लाख 48 हजार 140 लोगों ने रोजगार कार्यालय में पंजीयन कराया था। सबसे अधिक बेरोजगार 2016 और 2018 में पंजीकृत हुए थे। रोशनी और संजना ने बताया कि चार साल बाद बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा हुई है। भत्ता सरकार बनने के बाद से देना चाहिए था। अब काफी लेट हो चुका है। कई पढ़े- लिखे युवा बेरोजगार हैं।

चुनाव करीब आने की वजह से सरकार ने भत्ता देने की घोषणा की है। सुरेश कुमार यादव ने बताया कि सरकार अपनी घोषणा पत्र में किए गए वादे को पूरा करने की घोषणा कर दी है। इसलिए पंजीयन करवाने रोजगार केंद्र पहुंचे हैं। अब कम से कम शिक्षित व बेरोजगार साथियों को आर्थिक रूप से कुछ तो फायदा मिलेगा। इस घोषणा को राजीनीति से नहीं जोड़ना चाहिए। क्योंकि सभी पार्टी से संबंध रखने वाले युवा बेरोजगार हैं। वे लोग भी भत्ता के लिए आवेदन करने रोजगार केंद्र पहुंच रहे हैं। यह फैसला युवाओं को फायदा पहुंचाने वाला है। इसलिए सभी युवाओं को इसका लाभ लेना चाहिए।

Posted By: Manoj Kumar Tiwari

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
 
google News
google News