बिलासपुर। रायपुर में आयोजित छतीसगढ़ कॉर्पोरेट कप 2023 में बिलासपुर रेंज पुलिस फाइनल पहुंची, लेकिन फाइनल मैच के रोमांचक मुकाबले में हीरा ग्रुप टीम से केवल दो रन से हार का सामना करना पड़ा।

टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन के बदौलत बिलासपुर पुलिस की टीम ने हर किसी का दिल जीत लिया। इतना ही नहीं, एसीसीयू (क्राइम ब्रांच प्रभारी धर्मेन्द्र वैष्णव को इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ कप्तान के खिताब से भी नवाजा गया। इसके अलावा पुलिस के जवान संजय कुर्रे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे, जबकि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब भी बिलासपुर पुलिस के अभिजीत ठाकुर को दिया गया।

छत्तीसगढ़ कॉरपोरेट कप 2023 रायपुर में बिलासपुर पुलिस की टीम द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया गया। जहां फाइनल में हीरा ग्रुप की टीम द्वारा फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए हीरा ग्रुप की टीम ने 106 रन का लक्ष्य दिया। निर्धारित 10 ओवर में बिलासपुर पुलिस टीम के द्वारा 106 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार बल्लेबाजी की।

इस दौरान संजय कुर्रे द्वारा 65 रन की जबरदस्त पारी खेली गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए बिलासपुर पुलिस टीम को अंतिम ओव्हर में सात रन बनाने थे, लेकिन बिलासपुर पुलिस टीम दो रन से पराजित हो गई। बिलासपुर पुलिस के कप्तान धर्मेंद्र वैष्णव द्वारा जबरदस्त निर्णय लेने की ताकत व शानदार प्रदर्शन के बादौलत टीम का फाइनल में पहचान व सर्वश्रेष्ठ कप्तान की खिताब दिया गया। बिलासपुर पुलिस की टीम में तदबीर सिंह पोर्ते, सोनू पाल, अविनाश पाण्डेय, भागीरथी सहित अन्य पुलिस के जवान शामिल रहे।

Posted By: Manoj Kumar Tiwari

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़