बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शासकीय रेलवे पुलिस की एंटी क्राइम टीम ने एक और सफलता हासिल की है। 18477 पुरी - योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस कटक से दिल्ली जा रहे एक युवक के कब्जे से 45 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
अस्तित्व में आने के बाद टीम ने मजबूत मुखबिर तंत्र तैयार किया है। यही वजह है कि लगातार सूचना मिल रही है और टीम के सदस्य गांजा तस्करों को रंगे हाथ पकड़ ले रहे हैं। इसी के तहत ही उन्हें उत्कल एक्सप्रेस में गांजा तस्करी की सूचना मिली थी। तस्कर का हुलिया भी बताया गया। वह ट्रेन के बी-3 कोच में आम यात्री की तरह सफर कर रहा है।
इसकी जानकारी मिलने के बाद टीम के सदस्य आरक्षक लक्ष्मण गाइन, मन्न्ू प्रजापति, राजा दुबे व संतोष राठौर ने पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक के अलावा बिलासपुर जीआरपी थाना प्रभारी को सूचना दी। अधिकारियों ने घेराबंदी कर आरोपित को गांजा के साथ गिरफ्तार करने के लिए निर्देश दिए। इसके बाद टीम ट्रेन में पहुंची और संबंधित कोच में पहुंचकर उस हुलिए के यात्री को ढूंढने लगी।
बर्थ नंबर 05 में बैठा युवक टीम को देखकर इधर- उधर छिपने की कोशिश करने लगा। इस पर उन्हें संदेह हुआ और उस युवक के पास पहुंचकर सामान्य पूछताछ की। जिस पर उसने अपना नाम आनंद दास (32) बताया। वह शास्त्री साही नेहरू कालोनी कटक ओडिशा का रहने वाला है। इसके बाद टीम ने उसके पास रखे दो ट्राली बैग और थैले की जांच की। उन्हें इसके अंदर से 45 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। बिलासपुर पहंुचने पर आरोपित को स्टेशन में उतार लिया गया। प्रकरण बिलासपुर जीआरपी थाने के अधिकार क्षेत्र की होने के कारण आरोपित व जब्त गांजा थाने के सुपुर्द कर दिया गया। इस मामले में आरोपित के खिलाफ 20 बी नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
Posted By: Manoj Kumar Tiwari
- Font Size
- Close