बिलासपुर। मंडल संरक्षा विभाग द्वारा संरक्षा कोटि के कर्मचारियों में बेहतर सजगता एवं संरक्षा के साथ कार्य प्रणाली सुनिश्चित करने करगी रोड स्टेशन में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अनुराग कुमार सिंह एवं संरक्षा सलाहकारों की उपस्थिति में आयोजित इस संगोष्ठी में स्टेशन मास्टर, चालक, परिचालक, फिटर, एसएसई, जेई, डीटीआई, पाइंटमैन, गेटमैन, सहित विभिन्न विभागों के लगभग 100 रेल कर्मचारियों ने भाग लिया। संगोष्ठी में दुर्घनाओं के संभावित कारणों को पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।

दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों एवं इस दौरान ली जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। साथ ही सिग्नल एवं पाइंट्स खराब होने पर स्टेशन मास्टर के कर्तव्य, शंटिंग के दौरान ली जाने वाली सावधानियां, सिग्नल का आदान-प्रदान, इंटरलॉक तथा नान-इंटरलॉक प्वाइंट पर शंटिंग के दौरान ली जाने वाली सावधानियां, ओएचई ब्लाक के दौरान ली जाने वाली सावधानियां, ग्रीष्मकालीन पेट्रोलिंग, रेल फ्रेक्चर तथा वेल्ड फ्रेक्चर की स्थिति में ट्रैक की सुरक्षा, लोडिंग अनलोडिंग पाइंट्स पर वैगन के दरवाजों का सही ढंग से बंद होना सुनिश्चित करना, नान-सिग्नलिंग में गाडी चलाने के दौरान चालक एवं सहायक चालकों के कर्तव्यों के बारे में समझाया गया।

इसके साथ ही आपदा प्रबंधन एवं ओवरशूट से बचाव के तरीकों जैसे अनेक गहन मुद्दों पर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही नागरिक सुरक्षा निरीक्षक के द्वारा फायर फाइटिंग एवं प्रथमोपचार का भी प्रशिक्षण दिया गया। संगोष्ठी में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अनुराग कुमार सिंह ने संरक्षा नियमों की पूरी जानकारी अद्यतन रखने तथा संरक्षा नियमों का पालन करते हुए अपने कार्यों का निष्पादन सर्तकता एवं सजगता के साथ करने की सलाह दी गई। प्रशिक्षण में शामिल रेलकर्मियों ने भी भरोसा दिलाया संगोष्ठी में बताएं गए सभी निर्देशों का बेहतर ढंग से पालन करेंगे।

Posted By: Manoj Kumar Tiwari

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
 
google News
google News