Bilaspur Railway News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। यात्रियों की सुविधा व मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैंसेजर स्पेशल व 08732 बिलासपुर-कोरबा मेमू पैसेंजर स्पेशल की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया है।
अब रायगढ़-बिलासपुर मेमू ट्रेन रायगढ़ से 14:35 बजे रवाना होकर 14:41 बजे किरोड़ीमल नगर, 14:49 बजे भूपदेवपुर, 14:57 बजे राबर्ट्सन, 15:05 बजे खरसिया पहुंचेगी। यहां से दो मिनट ठहराव के बाद ट्रेन रवाना होकर 15:13 बजे झाराडीह, 15:21 बजे सक्ती, 15:29 बजे जेठा, 15:35 बजे बाराद्वार, 15:43 बजे सारागांव, 15:53 बजे चांपा, 16:09 बजे जांजगीर-नैला, 16:16 बजे कापन, 16:24 बजे अकलतरा, 16:32 बजे कोटमी सोनार, 16:45 बजे जयरामनगर, 16:55 बजे गतौरा और 17:40 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह बिलासपुर-कोरबा मेमू ट्रेन 18:40 बजे बिलासपुर से रवाना होगी।
ट्रेन 18:48 बजे गतौरा, 18:56 बजे जयरामनगर, 19:02 बजे कोटमी सोनार, 19:08 बजे अकलतरा, 19:18 बजे कापन, 19:23 बजे जांजगीर-नैला, 19:38 बजे चांपा, 19:52 बजे बालपुर, 19:58 बजे कोठारी रोड रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यहां ट्रेन का एक मिनट ठहराव रहेगा। इसके बाद 20:04 बजे मड़वारानी, 20:11 बजे सरगबुंदिया, 20:19 बजे उरगा और 20:50 बजे कोरबा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। रेलवे का दावा है कि दोनों ट्रेन के समय में बदलाव से यात्रियों को राहत मिलेगी।
यात्रियों को 28 जुलाई तक मिलेगी हटिया सुपरफास्ट ट्रेन की सुविधा
यात्रियों के लिए राहत की खबर है। दुर्ग -हटिया के मध्य चल रही 08185/08186 हटिया-दुर्ग द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन अभी बंद नहीं होगा। यात्रियों को इस ट्रेन की सुविधा 31 जुलाई तक मिलती रहेगी। पूर्व में इसके परिचालन की अंतिम अवधि 31 मार्च निर्धारित की गई थी। लेकिन, यात्रियों के बीच इस ट्रेन की आवश्यकता को देखते हुए ही रेलवे ने परिचालन अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन दुर्ग से हटिया के लिए प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को चार अप्रैल से 27 जुलाई तक और हटिया से दुर्ग के लिए प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को पांच अप्रैल से 28 जुलाई चलेगी। इसमें दो एसएलआर, पांच सामान्य, एक एसी टू एवं चार स्लीपर कोच की सुविधा है।
तीन दिन का विशेष अभियान, 48 किन्नरों पर कार्रवाई
किन्नरों से यात्रियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए किन्नरों के खिलाफ तीन दिन का विशेष अभियान चलाया गया। रेल मदद, टि्वटर व अन्य माध्यमों से यात्रियों द्वारा लगातार परेशान किए जाने की शिकायत की जा रही थी। इस विशेष अभियान का ही नतीजा है कि बिलासपुर, रायपुर व नागपुर तीनों मंडल के 48 किन्नरों को पकड़ा गया और उनके खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। 13 से 15 मार्च तक चले इस अभियान में रेलवे सुरक्षा बल, अपराध गुप्तचर शाखा तथा अन्य रेल कर्मी शामिल रहे। आगे भी इस तरह विशेष जांच कर किन्नरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, ताकि यात्रियों को रुपयों के लिए परेशान न कर सकें।
Posted By: Abrak Akrosh
- Font Size
- Close