Bilaspur Railway News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। टिकट दलालों पर शिकंजा कसने के लिए रेलवे सुरक्षा बल ने दो दिन का विशेष जांच अभियान चलाया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के तीन रेल मंडल में हुई इस जांच में सफलता भी मिली। बल ने 30 टिकट दलालों को रंगे हाथों पकड़ा। इसके बाद उनके खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत कार्रवाई भी की गई।
अवैध टिकट दलाल कई व्यक्तिगत आइडी बनाकर तत्काल प्रिमियम एवं अन्य रिर्जवेशन टिकट बेचते हैं। ऐसा करना दंडनीय अपराध है। अभी कुछ दिनों से ऐसे टिकट ज्यादा बन रहे थे। जब जानकारी आरपीएफ को मिली तो उन्होंने दो दिन का विशेष जांच अभियान चलाने की योजना बनाई। सोमवार व मंगलवार को चलाए गए इस अभियान के दौरान 30 प्रकरण बनाए गए। आरपीएफ ने स्पष्ट भी कर दिया है कि इस तरह की जांच आगे भी जारी रहेगी। विशेष अभियान के अलावा भी आरपीएफ को नियमित जांच करने का आदेश दिया गया है। इसके लिए मुखबिर तंत्र को मजबूत रखने के निर्देश हैं, ताकि टिकट दलाल पकड़ में आ जाएं।
छापेमारी की लिए बनी टीम - 30
बिलासपुर मंडल - 11
रायपुर मंडल - 08
नागपुर मंडल - 11
चार राज्यों में हुई छापामार कार्रवाई
छत्तीसगढ़ - 08
महाराष्ट्र - 04
मध्य प्रदेश - 03
ओडिशा - 01
मामले दर्ज - 30
जब्त टिकटों का विवरण
आगामी दिनों के टिकट - 37
पुराने टिकट - 683
जब्त टिकटों का मूल्य
आगामी दिनों के टिकट - 61, 651.6 रुपये
पुराने यात्रा टिकट - 8,41,406.45 रुपये
जब्त सामान - कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटाप
यात्रा किए गए टिकटों का मूल्य - 9,03, 058.05 रुपये
भविष्य टिकट का मूल्य - 61, 651.05 रुपये
...........................
Posted By: Abrak Akrosh
- Font Size
- Close