Bilaspur Railway News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। अप्रैल व मई महीने से चार ट्रेन संपर्कक्रांति एक्सप्रेस, अमरकंटक एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस और सारनाथ एक्सप्रेस का बिलासपुर रेलवे स्टेशन में ठहराव बंद हो जाएगा। ट्रेनें बिलासपुर की जगह उसालपुर स्टेशन में रुकेंगी। नई व्यवस्था लागू होने में कुछ दिन शेष रह गए हैं। इसे देखते हुए रेल प्रशासन ने इन ट्रेनों का उसलापुर स्टेशन में आगमन व प्रस्थान का समय घोषित कर दिया है। इसके तहत ट्रेनों उसलापुर में केवल 10 मिनट ठहरेंगी। उसलापुर के साथ-साथ कुछ और स्टेशनों में इन ट्रेनों का समय बदल जाएगा।
यह जानकारी रेल प्रशासन ने इसलिए पहले से जारी कर दी है, ताकि यात्रियों को किसी तरह परेशानी न हो। शुरुआती दिनों में यात्रियों को दिक्कत भी होगी। लेकिन, जैसे-जैसे व्यवस्था पटरी पर आने लगेगी, यात्रियों की परेशानी भी खत्म होती जाएगी। रेलवे का मानना है कि कुछ सालों में बिलासपुर शहर का विकास तेजी से हुआ है। भौगोलिक संरचना के हिस्से में नए रिहायशी इलाके भी जुड़े हैं। शहर का पश्चिम क्षेत्र उसलापुर में भी बड़ी संख्या में कार्यस्थल एवं निवास का निर्माण हुआ है।
इसे देखते हुए ही उसलापुर स्टेशन भी एक नए उपनगरीय स्टेशन के रूप में विकसित करने का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। चार ट्रेनों का ठहराव शुरू होने से इस स्टेशन की अहमियत भी बढ़ेगी। जिन ट्रेनों का ठहराव शुरू किया जा रहा है, उनमें प्रमुख रूप से 15159/ 15160 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस, 12853/ 2854 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस, 12823/12824 दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्कक्रांति एक्सप्रेस व 12549/ 12550 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस शामिल है। ये ट्रेनें दाधापारा होते हुए सीधे उसलापुर स्टेशन पहुंचेंगी।
जानिए उसलापुर व अन्य स्टेशनों में आगमन व प्रस्थान का समय
24 अप्रैल से दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्कक्रांति एक्सप्रेस उसलापुर रेलवे स्टेशन में 14:50 बजे पहुंचकर 15:00 बजे रवाना होगी। इसी तरह पेंड्रारोड स्टेशन में यह ट्रेन 16:32 बजे, अनूपपुर में 17:20 बजे, शहडोल 18:05 बजे और उमरिया 19:03 बजे पहुंचेगी। 25 अप्रैल से यह ट्रेन उसलापुर स्टेशन में 11:50 बजे पहुंचकर 12:00 बजे रवाना होगी। वहीं, 25 अप्रैल से दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो जाएगा।
इस ट्रेन का उसलापुर समेत अन्य स्टेशनों में वही निर्धारित है, जो संपर्कक्रांति एक्सप्रेस का है। जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस उसलापुर में 8:00 बजे पहुंचकर 8:10 बजे रवाना होगी। इसके अलावा छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस एक मई से बिलासपुर की जगह उसलापुर स्टेशन में ठहरेगी। इसके आगमन का समय 3:30 बजे रहेगा और वापसी में यह ट्रेन दुर्ग से छूटकर 23:15 बजे उसलापुर पहुंचेगी।
इसी तिथि से अमरकंटक एक्सप्रेस भी बिलासपुर स्टेशन नहीं पहुंचेगी। दुर्ग से भोपाल जाने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस 21:00 बजे उसलापुर, 22:47 बजे पेंड्रारोड, 23:35 बजे अनूपपुर 23:49 बजे अमलाई पहुंचेगी। बुढ़ार, शहडोल, बीरसिंगपुर और उमरिया में आगमन व प्रस्थान का समय बदल जाएगा। भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस एक मई से 5:20 बजे उसलापुर पहुंचकर 5:30 बजे छूटेगी।
Posted By: Abrak Akrosh
- Font Size
- Close