Bilasupar Education News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के ऐसे प्रतिभावान बच्चे जिनके माता पिता अपने बच्चों के करियर को सुनहरा बनाने के लिए निजी विद्यालयों में पढ़ाना तो चाहते हैं पर आर्थिक स्थिति आड़े जा रही है। इसके चलते मजबूरी में वह अपने बच्चों को निजी विद्यालयों में नहीं पढ़ा पाते। वहां की फीस सहित अन्य शुल्क व जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते हैं। ऐसे पालकों को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। राज्य शासन ने इस वर्ग के प्रतिभावना बच्चों के लिए नई योजना की शुरूआत की है। शर्त बस इतना है कि पहले इनका प्रवेश परीक्षा दिलानी होगी। प्रवेश परीक्षा में पास होते ही निजी विद्यालयों में पढ़ाने का पालकों का सपना पूरा हो जाएगा और ऐसे बच्चों के लिए निजी स्कूलों के दरवाजे खुल जाएंगे।

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान अनुसूचित जाति एंव जनजाति वर्ग के छात्र-छात्रों को आदिम जाति तथा अनसूचित जाति उत्कर्ष विद्यार्थी योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 में राज्य के उत्कृष्ट निजी विद्यालयों में कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु 12 मार्च 2023 को दोपहर 12 बजे से दो बजे तक लिखित परीक्षा का आयेाजन किया गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के स्थायी जाति प्रमाण पत्र धारक ऐसे प्रतिभावान छात्र एवं छात्राएं जो छग में संचालित किसी मान्यता प्राप्त शाला में कक्षा पाचवीं में नियमित अध्ययनरत हो। जिन्होंने कक्षा चौथी की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समग्रेड प्राप्त किया हो। जिनके पालक की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक न हो तथा जो ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पंचायत क्षेत्र के विद्यालयों में अध्ययनरत हो आवेदन कर सकते है। राज्य अंतर्गत छात्र एवं छात्रा जिस जिले का मूल निवासी हो उसी जिले में आवेदन करने की पात्रता होगी।

ऐसे आवेदन नहीं होंगे मान्य

मूल निवास जिले से भिन्न् जिले में किये गये आवेदन मान्य नहीं होगा। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं नियमावली की जानकारी संबंधित विकासखंड शिक्षाधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। विद्यार्थी द्वारा अध्ययनरत शाला में आवेदन पत्र जमा किया जाएगा। योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी विभाग के वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है।

Posted By: Manoj Kumar Tiwari

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
 
google News
google News