Bilaspur Crime News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। दो महीने से बंद रेलवे कर्मी के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने सोने की चेन, अंगुठी और नकदी पार कर दिए। पड़ोसियों की सूचना पर गांव पहुंचे रेलवे कर्मी ने इसकी शिकायत बेलगहना चौकी में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
बेलगहना क्षेत्र के ग्राम सोनपुरी में रहने वाले रविंद्र कुमार तिवारी रेलवे कर्मचारी हैं। वे बिलासपुर में रेलवे कालोनी में रहते हैं। दो महीने पहले वे मकान में ताला लगाकर रेलवे कालोनी स्थित मकान में रहने के लिए आ गए थे। रविवार की सुबह छह बजे उनके रिश्तेदार ने फोन कर बताया कि मकान के दरवाजे का ताला टूटा है। इस पर रविंद्र परिवार के सदस्यों को लेकर गांव पहुंचे।
दरवाजा खोलकर वे अंदर गए तो कमरे में सामान बिखरा हुआ था। हाल में लगा टीवी गायब था। कमरे में रखे आलमारी का लाकर टूटा हुआ था। ताला तोड़कर घुसे चोरों ने लाकर से सोने की चेन, अंगुठी और पांच हजार स्र्पये पार कर दिए थे। साथ ही जमीन के दस्तावेज भी गायब थे। उन्होंने घटना की जानकारी बेलगहना पुलिस को दी। इस पर पुलिस की टीम ने गांव पहुंचकर संदेहियों के संबंध में जानकारी ली है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है।
गांव के ही युवकों पर संदेह
पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है। पुलिस को संदेह है कि गांव के बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। इसके आधार पर पुलिस गांव के बदमाशों की जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने गांव के कुछ लोगों से पूछताछ भी की है। फिलहाल मामले में चोरों का सुराग नहीं मिला है। इसके साथ ही आसपास के गांव के बदमाशों की जानकारी भी जुटाई गई है। उनसे भी चोरी की घटना के संबंध में पूछताछ की गई है।
Posted By: Yogeshwar Sharma