Bilaspur News: बिलासपुर। बिलासपुर जिले के आठ स्कूलों को पीएम श्री स्कूल के लिए चयन किया गया है। यहां सीबीएसई के पैटर्न में पढ़ाई होगी। इसके लिए विभागीय स्तर से तैयारी चल रही है।

अत्याधुनिक संसाधन, तकनीक व बेहतर शिक्षा बच्चों तक पहुंचाने के लिए पीएम श्री योजना की शुरुआत की गई है। केंद्र की इस योजना के तहत बिलासपुर जिले के आठ स्कूल समेत जीपीएम के तीन और मुंगेली से एक स्कूल चयन हुआ है। योजना के तहत तखतपुर, मस्तूरी, मल्हार, कोटा, बोदरी, बिल्हा, बिलासपुर के स्कूलों का चयन किया गया है।

पुराने स्कूलों को डेवलप कर नया स्वरूप देने और बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ने के लिए शुरू की गई पीएम श्री (पीएम स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया) योजना में जिले के आठ स्कूलों का चयन किया गया है। इन स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न से पढ़ाई होगी।

पीएम श्री योजना में चयनित प्रत्येक स्कूल को संवारने के लिए दो करोड़ रुपये मिलेंगे। देशभर से 14 हजार 597 स्कूलों को आदर्श विद्यालय के रूप में तैयार करना है। वहीं प्रदेश के 28 जिलों में 211 स्कूल का चयन हुआ है। बिलासपुर जिले को पहले चरण में आठ स्कूल को चयनित किया गया है। सहायक जिला पीएम श्री योजना में शामिल होने वाले स्कूल केंद्रीय विद्यालय की तरह ही केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन होंगे।

इन स्कूलों को चयन किया गया

बिल्हा में रामपुर व केसला शासकीय स्कूल, बिलासपुर में खमतराई, बोदरी अचानकपुर, कोटा पोंडी, मल्हार केंवट पारा स्कूल, मस्तूरी कुकुरदी कला, तखतपुर संबलपुरी को शामिल किया गया है। इसके अलावा जीपीएम के गौरेला टोंगीमार, गौरेला साधवानी, मरवाही मटिया डांड मुंगेली से एकलव्य स्कूल बंधवापारा को शामिल किया गया है।

Posted By: Manoj Kumar Tiwari

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़