बिलासपुर। बिलासपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र में विधायकों के साथ ही टिकट की संभावना तलाशने वालों की सक्रियता बढ़ने लगी है। ग्रामीणों को रिझाबे के लिए शिलान्यास और लोकार्पण की राजनीति भी शुरू हो गई है। इसी कदीमी मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा कृष्णमूर्ति बांधी की सक्रियता दिखाई दे रही है।

मस्तूरी विधानसभा के ग्राम सोनसरी में 24 लाख की लागत से बनने वाले सड़क निर्माण कार्य का विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने भूमि पूजन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बांधी ने कहा कि व सड़कों के निर्माण कार्य के लिए सोनसरी वासियों द्वारा लगातार मांग की जा रही थी।

जिसे आज पूरा किया गया उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई है और इन विभिन्न योजनाओं से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है उन्होंने कहा विकास के लिए जनप्रतिनिधि को चाहिए कि सभी वर्ग के लोगों को एक साथ लेकर चले और जनता के बीच जाकर विकास का कार्य चिन्हित करते हुए कार्य करें। उन्होंने कार्य एजेंसी से आग्रह पूर्वक कहा कि इस निर्माण कार्य अच्छे ढंग व तेजी से काम कराए।

आज कार्यक्रम के दौरान जनपद सदस्य रामलाल पैकरा, बसंतपुर सरपंच राम लाल कश्यप, सोनसरी सरपंच प्रतिनिधि श्री दशोद पटेल उपसरपंच जिवेन्द्र साहू भूतपूर्व सरपंच खिलावन लाल पटेल श्री बाबूराम पटेल श्री बिसाहू पैकरा ग्राम के पंच साहेब लाल पटेल बजरंग पटेल धनसाय पटेल उदय पटेल बिग एस पटेल बिंदा पटेल छोटेलाल पटेल कुलदीप साहू जनप्रतिनिधि व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

ग्रामीणों ने विधायक बांधी के प्रति जताया आभार

आज ग्राम सोनसरी पहुंचे मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी के प्रति सोनसरी के ग्रामीणों ने आभार प्रकट किया और कहा कि हमारे द्वारा लंबे समय से सड़क की मांग की जा रही थी जिसे आज पूरा कर दिया गया।

Posted By: Manoj Kumar Tiwari

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़